नशाखुरानी गिरोह पर नजर, 14 टीमें गठित

दिल्ली, मुगलसराय व हावड़ा गयी पटना जीआरपी की टीम पटना : पर्व-त्योहार के दौरान घर को आ रहे यात्रियों पर नशाखुरानी गिरोह की नजरें जमी रहती है. रोजाना दो-चार रेल यात्री इस गिरोह के शिकार बन जाते हैं. इस गिरोह को दबोचने और रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए पटना जिला रेल पुलिस ने 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 8:32 AM
दिल्ली, मुगलसराय व हावड़ा गयी पटना जीआरपी की टीम
पटना : पर्व-त्योहार के दौरान घर को आ रहे यात्रियों पर नशाखुरानी गिरोह की नजरें जमी रहती है. रोजाना दो-चार रेल यात्री इस गिरोह के शिकार बन जाते हैं.
इस गिरोह को दबोचने और रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए पटना जिला रेल पुलिस ने 14 टीम गठित की है जो नशाखुरानी गिरोह पर नजर रखेगी और जनरल व स्लीपर डिब्बा में सफर करने वाले यात्रियों को जागरूक भी करेगी.
शुक्रवार को प्रभारी पटना जिला रेल एसपी मो फरोगुद्दीन ने पटना जंक्शन से 14 टीम को दिल्ली, मुगलसराय और हावड़ा के लिए रवाना किया. इसमें आठ टीम आनंद विहार, चार टीम मुगलसराय और दो टीम हावड़ा जायेगी.
प्रभारी रेल एसपी ने बताया कि ट्रेन खुलने से एक घंटा पहले टीम प्लेटफॉर्म पर तैनात हो जायेगी और संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखने के साथ-साथ यात्रियों के बीच पर्ची बांट कर जागरूक करेगी, ताकि रेल यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार होने से बचें. वहीं, रनिंग ट्रेनों में सिविल ड्रेस में भी टीम की तैनात की गयी है जो रास्ते में भी संदिग्धों पर नजर रखेगी.

Next Article

Exit mobile version