बिहार : …जब सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ के बाद बांड भरवाकर छोड़ा औरंगाबाद डीएम को
पटना : सीबीआई ने औरंगाबाद डीएम कंवल तनुज से लगातार दो दिन तक पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया. रविवार को डीएम से कोई पूछताछ नहीं की गयी है. परंतु उनसे इस बात के लिए बांड भरवाया गया है कि जब भी उन्हें सीबीआई इस मामले में पूछताछ करने के लिए बुलायेगी, वह तुरंत ही […]
पटना : सीबीआई ने औरंगाबाद डीएम कंवल तनुज से लगातार दो दिन तक पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया. रविवार को डीएम से कोई पूछताछ नहीं की गयी है. परंतु उनसे इस बात के लिए बांड भरवाया गया है कि जब भी उन्हें सीबीआई इस मामले में पूछताछ करने के लिए बुलायेगी, वह तुरंत ही हाजिर हो जायेंगे. सूत्रों के अनुसार, रविवार की शाम को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. बताया जा रहा है कि उनसे नवीनगर बिजली परियोजना में जमीन अधिग्रहण के दौरान हुई धांधली से जुड़े पूरे मामले की गहराई से पूछताछ की गयी है.
जमीन का गलत रसीद काटने और फिर गलत व्यक्ति के नाम पर मुआवजा की राशि जारी कराने के इस गोरखधंधे में किस-किस स्तर के लोग शामिल हैं. इस तरह के अभी और कितने मामले हैं, इसकी जानकारी भी प्राप्त की गयी है. हालांकि डीएम की तरफ से क्या जवाब मिला, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. पूछताछ में मुख्य रूप से दिल्ली से आयी सीबीआई की विशेष टीम शामिल थी.
एडीएम, डीसीएलआर सीओ से होगी पूछताछ
सूत्र बताते हैं कि डीएम के बाद अब सीबीआई बहुत जल्द ही औरंगाबाद में तैनात एडीएम रामानुग्रह सिंह, डीसीएलआर मंजूर अली और नवीनगर सीओ को पटना बुलाकर पूछताछ कर सकती है. इन सभी पदाधिकारियों से इसी मामले में पूछताछ की जायेगी.
इसके अलावा सीबीआई उस कर्मचारी की भी तलाश तेजी से कर रही है, जिसने इस जमीन का फर्जी रसीद काटा है. उससे यह पूछा जायेगा कि उसने ऐसा किसके कहने पर गलत रसीद काटा था. इस तरह की गलत रसीद अन्य जमीन की भी काटी गयी है या नहीं, इन तमाम बातों का खुलासा कर्मचारी से पूछताछ के बाद हो पायेगा.