बिहार : …जब दिल्ली में मीसा का फार्म हाउस ईडी ने किया कुर्क

नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का फार्म हाउस इडी ने कुर्क कर लिया है. ईडी ने फार्म हाउस पर कुर्की का नोटिस भी चिपका दिया है. एक विशेष पीएमएलए प्राधिकरण ने व्यवस्था दी है कि इडी द्वारा राजद प्रमुख लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 8:07 AM
नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का फार्म हाउस इडी ने कुर्क कर लिया है.
ईडी ने फार्म हाउस पर कुर्की का नोटिस भी चिपका दिया है. एक विशेष पीएमएलए प्राधिकरण ने व्यवस्था दी है कि इडी द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति के नाम पर कुर्क किया गया दिल्ली का फार्म हाउस मनी लाउन्ड्रिंग में शामिल था. साथ ही प्राधिकरण ने आदेश दिया कि इस संपत्ति की कुर्की जारी रहनी चाहिए. इडी ने दक्षिण दिल्ली के बिजवासन में 12 बीघा जमीन पर फैले इस फार्म हाउस को पिछले साल सितंबर में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्क किया था.
पीएमएलए के न्यायिक प्राधिकरण के सदस्य (विधि) तुषार वी शाह ने हाल ही में अपने एक आदेश में कहा, ‘(प्रवर्तन निदेशालय की) मूल शिकायत में पेश की गयी सामग्री पर विचार करने पर मैंने पाया कि अंतरिम रूप से कुर्क की गयी संपत्ति धनशोधन में शामिल थी. अत: मैं संपत्ति की कुर्की पर मुहर लगाता हूं. और आदेश देता हूं कि अदालत में पीएमएलए से जुड़े अपराध के संबंध में सुनवाई चलने के दौरान यह कुर्की जारी रहेगी तथा विशेष अदालत से जब्ती आदेश आने के बाद यह अंतिम रूप ले लेगा.’
इडी के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने अब यह संपत्ति जब्त कर ली है. केद्रींय जांच एजेंसी ने कहा था कि यह संपत्ति मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की है एवं वह मेसर्स मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रखी गयी है. जांच से पता चला कि यह फार्म हाउस 2008-09 में धनशोधन में शामिल 1.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर खरीदा गया था.
इडी 8,000 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले की अपनी जांच के तहत राजद सांसद मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ जांच कर रही है. उसमें फर्जी कंपनियों और दिल्ली के सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की कथित संलिप्तता भी सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version