बिहार : विधानमंडल का बजट सत्र आज से, कल पेश होगा बजट

पटना : राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा. मंगलवार को दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जायेगा. बजट सत्र के पहले दिन राज्य का अर्थिक सर्वेक्षण भी दोनों सदनों में पेश होगा. यह 12वां आर्थिक सर्वेक्षण होगा. बजट सत्र की सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 8:10 AM
पटना : राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा. मंगलवार को दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जायेगा. बजट सत्र के पहले दिन राज्य का अर्थिक सर्वेक्षण भी दोनों सदनों में पेश होगा.
यह 12वां आर्थिक सर्वेक्षण होगा. बजट सत्र की सभी तैयारी पूरी हो गयी है. बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा में राज्यपाल सत्यपाल मलिक का अभिभाषण होगा. वे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित कर सरकार के कार्यक्रमों व नीतियों व कार्यकलाप को सामने रखेंगे.
इसके बाद उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री बिहार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. श्री मोदी मंगलवार को अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट भी पेश करेंगे. बजट पौने दो लाख करोड़ से अघिक होगा. जो पिछले बजट की तुलना में 15 से 20 हजार अधिक होगा. पक्ष- विपक्ष दोनों ने बजट सत्र की तैयारी कर ली है. दोनों एक- दूसरे पर सदन में निशाना साधेंगे.
इसके लिए एनडीए और महागठबंधन में शामिल सभी दल एक- दूसरे पर निशाना साधेंगे. विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा. सभी दल अपने- अपने विधायक दल की बैठक कर अपनी रणनीति को अंजाम देंगे. बजट सत्र को दौरान सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. सोमवार से विधानमंडल परिसर के आसपास निषेधाज्ञा लागू हो जायेगा. सुरक्षा में 360 दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं. सीसीटीवी से निगरानी होगी.

Next Article

Exit mobile version