शराब और बियर के साथ एक गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त
पटना : होली से पहले पटना में शराब की सप्लाई तेज हो गयी है. बाहर से बड़े वाहनों में शराब मंगायी जा रही है और राजधानी में हाेम डिलिवरी की जा रही है. रविवार को पीरबहोर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन को पकड़ा. तलाशी के दौरान वैन में 300 पाउच देशी […]
पटना : होली से पहले पटना में शराब की सप्लाई तेज हो गयी है. बाहर से बड़े वाहनों में शराब मंगायी जा रही है और राजधानी में हाेम डिलिवरी की जा रही है. रविवार को पीरबहोर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन को पकड़ा. तलाशी के दौरान वैन में 300 पाउच देशी शराब, 80 केन बियर बरामद किया. गाड़ी में सप्लायर भी मौजूद था, पुलिस ने उसे दबोच लिया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
हाजीपुर से पटना सप्लाई के लिये लाया था शराब : पीरबहोर पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है उसकी पहचान सतीश कुमार के रुप में हुई है.
वह हाजीपुर का रहने वाला है. वह शराब किसे देने जा रहा था, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पूछताछ की जा रही है. हालांकि शराब नया टोला के पास से पकड़ी गयी है. पुलिस का कहना है क उसी इलाके में शराब की सप्लाई के लिए ले जा रहा था. लेकिन किसने ऑर्डर किया था, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. सख्त कार्रवाई की जायेगी.
दियारा इलाके में स्टोर हो रही शराब की बड़ी खेप : शराब बंदी के बाद शराब की सप्लाइ ने बड़े तस्करी का रूप ले चुकी है. पटना में सख्ती को देखते हुए दूसरे स्टेट से मंगायी जाने वाली शराब की बड़ी खेप दियारा वाले इलाके में मंगायी जा रही है. इसमें वैशाली, छपरा समेत कुछ अन्य जगह शामिल हैं. इन जिलों के दियारा में शराब को स्टोर किया जा रहा है.