बिहार : अब रेलवे कर्मियों के क्वार्टर की बदलेगी सूरत
पटना : दानापुर रेलमंडल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए दानापुर, पटना, फतुहा, बक्सर, झाझा आदि स्टेशनों के समीप रेलवे कॉलोनियां बनायी हैं, जहां ग्रुप डी व सी में कार्यरत कर्मी रहते हैं. लेकिन, रेलवे कॉलोनियों के क्वार्टरों का वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया, जिससे क्वार्टर जर्जर हो गये हैं और रहने लायक भी नहीं […]
पटना : दानापुर रेलमंडल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए दानापुर, पटना, फतुहा, बक्सर, झाझा आदि स्टेशनों के समीप रेलवे कॉलोनियां बनायी हैं, जहां ग्रुप डी व सी में कार्यरत कर्मी रहते हैं. लेकिन, रेलवे कॉलोनियों के क्वार्टरों का वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया, जिससे क्वार्टर जर्जर हो गये हैं और रहने लायक भी नहीं है. क्वार्टरों के मेंटेनेंस को लेकर लगातार कर्मियों की शिकायत मिल रही थी. कर्मियों की शिकायत पर दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने टाइप एक, दो व तीन क्वार्टरों की सूरत बदलने की रूपरेखा तैयार की है. इस रूपरेखा के तहत दानापुर रेलवे कर्मियों के लिए टेंडर निकाल दिया गया है और दो माह में एजेंसी चुन काम शुरू किया जायेगा.
सौंदर्यीकरण में खर्च किये जायेंगे 12 करोड़ : रेलमंडल क्षेत्र की रेलवे कॉलोनियों में दो हजार से अधिक क्वार्टर हैं. इन क्वार्टरों में टाइल्स लगाने के साथ-साथ आंतरिक व बाहरी पेंट किया जायेगा. आंतरिक रंग उजला और बाहरी रंग लाल होगा. इसके साथ ही कॉलोनियों की सड़क व नाले की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. सड़कों पर लाइटिंग और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, ताकि रेलवे क्वार्टरों में रहने वाले कर्मियों को किसी स्तर पर परेशानी नहीं हो सके.
तोड़े जा रहे जर्जर क्वार्टर
रेलमंडल प्रशासन ने तीन सौ के करीब जर्जर क्वार्टर चिह्नित किया है. इसमें झाझा स्थित कॉलोनी के 42 क्वार्टर तोड़ दिये गये हैं और 152 क्वार्टरों को तोड़ने की कवायद की जा रही है. इसके साथ ही फतुहा में 14, बक्सर में 38 और दानापुर में 78 क्वार्टर हैं.
शीघ्र शुरू होगा काम
कॉलोनियों की स्थिति काफी जर्जर है. इसको लेकर 12 करोड़ की लागत से क्वार्टरों के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की है. दानापुर के लिए टेंडर भी निकाला गया है और शीघ्र काम शुरू होगा.
रंजन प्रकाश ठाकुर, डीआरएम, दानापुर