मीनापुर हादसा : BJP-RJD से संबंधों को लेकर किसी को बचाया नहीं जा रहा, होगी कड़ी कार्रवाई : सुशील मोदी

पटना : मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में नौ स्कूली बच्चों की कुचल कर हुई मौत मामले में राजनीति किये जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि किसी व्यक्ति को बचाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपने कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 3:21 PM

पटना : मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में नौ स्कूली बच्चों की कुचल कर हुई मौत मामले में राजनीति किये जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि किसी व्यक्ति को बचाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपने कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भाजपा-राजद संबंधों की बात नहीं है. किसी व्यक्ति को बचाने का कोई सवाल नहीं है. रविवार को मुजफ्फरपुर के आरक्षी अधीक्षक को बुलाया और कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही. निर्दोष बच्चों की मौत से बड़ा कोई अपराध नहीं.

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 स्थित धर्मपुर में 24 फरवरी को नौ बच्चों की बोलेरो से कुचल कर मौत हो गयी थी. एक साथ नौ बच्चों की मौत से आक्रोशित लोगों ने स्कूल में जम कर तोड़फोड़ की. साथ ही प्राचार्य समेत अन्य शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लोगों ने स्कूल के बेंच-डेस्क को भी आग के हवाले कर दिया. जान बचा कर किसी तरह शिक्षकों ने अपनी जान बचायी. वहीं दूसरी ओर, जिस बोलेरो से स्कूली छात्रों की मौत हुई, उस गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा देख कर लोग आग बबूला हो गया. पुलिस ने भी जब्त वाहन को सीतामढ़ी निवासी मनोज बैठा के नाम से रजिस्टर्ड होने की बात कही है. लोगों का कहना था कि बोलेरो चालक नशे में था. इसी कारण यह हादसा हुआ.

Next Article

Exit mobile version