बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी के नेतृत्व में राजद का राजभवन मार्च, जदयू ने साधा निशाना
पटना : बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज राजद प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल कोसौंपे ज्ञापन में राजदने मुजफ्फरपुरसड़क हादसे में आरोपित भाजपा नेता को गिरफ्तार करने की भी मांग की. राज्यपाल को दिये ज्ञापन में राजद ने कहा कि संवेदन शून्य प्रशासनिक तंत्र के कारण पिछलेछह […]
पटना : बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज राजद प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल कोसौंपे ज्ञापन में राजदने मुजफ्फरपुरसड़क हादसे में आरोपित भाजपा नेता को गिरफ्तार करने की भी मांग की. राज्यपाल को दिये ज्ञापन में राजद ने कहा कि संवेदन शून्य प्रशासनिक तंत्र के कारण पिछलेछह महीने से बिहार में चारों और त्राहिमाम मचा हुआ है. वहीं, तेजस्वी के राजभवन मार्च पर जदयू प्रवक्ता नीरजकुमार ने हमला बोलते हुए कहा, मुजफ्फरपुर की घटना की जांच चल रही. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. राजभवन मार्च बेकार की कवायदहै. सरकार किसी को बचा नहीं रही है. दोषी के छिपने की जानकारी तेजस्वी को है तो वे इसको सार्वजनिक करें.
सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर राजभवन मार्च किया और राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ज्ञापन सौंपा. तेजस्वी के साथ राजद के कई नेताओं ने भी राजभवन मार्च किया. तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना में मासूम9 बच्चों को अपनी बोलेरो से कुचलकर मार डालने वाले भाजपा नेता पर तुरंत कार्रवाई हो और नीतीश सरकार को पीड़ितों के परिजनों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
राजद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जुलाई 2017 से पहले के आंकड़ें और उसके बाद के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि भाजपा-जदयू के नेताओं ने प्रशासनिक अमले के माध्यम से बर्बरता की घटनाओं को अंजाम दिया है. बिहार के सभी जिलों-कस्बों में रंगदारी, लूट और अपहरण की खबरें बीते छह महीनों में रुटीन हो गयी है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर हादसे के दोषी नेता की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनकी पार्टी के सदस्य सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे.
ज्ञापन सौंपने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रतिदिन बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर में 10 बच्चों के हत्यारे भाजपा नेता की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी करने में सरकार लापरवाही बरत रही है.
तेजस्वी के साथ ही राजद विधायकों ने भी महामहिम राज्यपाल से राजभवन मे मुलाकात कर राज्य में बदहाल विधि व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्थाऔर बढ़ते अपराध के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा तथा वंचित समूह के लोगों पर बढ़ते दमन और उत्पीड़न के संदर्भ में उनका ध्यान आकृष्ट किये जाने को लेकर भाजपा नेता मंगल पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, तेजस्वी यादव असल मुद्दे को भटकना चाह रहे हैं.