पटना : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में शनिवार को हुए सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौतको लेकर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में पीएनटी कम्युनिटी हाउस में1 मार्च को हाेने वाले होली समारोह को रद्द कर दिया है. इससेपहलेमुजफ्फरपुर हादसे के बाद बिहार भाजपा कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे घटना की जांच के आदेश दिये है.
Union Minister Ravi Shankar Prasad cancelled Holi celebrations at PNT Community House in Patna planned for March 1, in wake of death of 9 children in Muzaffarpur in a hit and run case on February 24 (File pic) pic.twitter.com/8gqoQFbVTP
— ANI (@ANI) February 26, 2018
वहीं, मुजफ्फरपुर हादसे में नौ बच्चों की मौत के मामले में सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राजभवन मार्च किया और राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ज्ञापन सौंपा. तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना में मासूम9 बच्चों को अपनी बोलेरो से कुचलकर मार डालने वाले भाजपा नेता पर तुरंत कार्रवाई हो और नीतीश सरकार को पीड़ितों के परिजनों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
उधर,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव द्वारा मुजफ्फरपुर हादसा मामले में लगायेगये आरोपोंपर पलटवारकरतेहुए कहा, भाजपा और राजद के साथ संबंधों के कारण व्यक्ति को बचाने का कोई सवाल नहीं है. मैंने कल मुजफ्फरपुर एसपी को बुलाया और कहा कि कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. निर्दोष बच्चों की मृत्यु हो गयी और इस से कोई बड़ा अपराध नहीं है.