VIDEO : पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को क्रेडिट देने के नाम पर भड़के सुशील मोदी

पटना : बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्य सरकार का 2017-18 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया. उसके बाद वह अपने कक्ष के बगल में स्थित सभागार में संवाददाता सम्मेलन के लिए पहुंचे. सुशील मोदी ने इस दौरान बिहार सरकार की आर्थिक क्षेत्र में की गयी प्रगति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 5:00 PM

पटना : बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्य सरकार का 2017-18 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया. उसके बाद वह अपने कक्ष के बगल में स्थित सभागार में संवाददाता सम्मेलन के लिए पहुंचे. सुशील मोदी ने इस दौरान बिहार सरकार की आर्थिक क्षेत्र में की गयी प्रगति की रिपोर्ट पेश की और बताया कि कैसे बिहार के कई जिले विकास करने में सबसे आगे चल रहे हैं. सुशील मोदी ने इस दौरान बताया कि बिहार की प्रति व्यक्ति आय 2015-16 में संपूर्ण भारत के औसत का 31.6 प्रतिशत थी, जो 2016-17 में बढ़कर 32.4 फीसदी हो गयी है. उन्होंने बताया कि 2011-16 के दौरान बिहार की अर्थव्यवस्था विकास के वाहक क्षेत्र खनन और प्रस्तर खनन 67.5 फीसदी, विनिर्माण 25.9 फीसदी औरपरिवहन,भंडारण एवं संचार 13.5 प्रतिशत थे. इन सारे क्षेत्रों की विकास दर 10 प्रतिशत से अधिक दर्ज हुई है.

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार लगातार राजस्व अधिशेष बनाए रखने वाला राज्य रहा है. वर्ष 2017-18 में राजस्व अधिशेष का 14,556 करोड़ रुपया हो जाना अनुमानित है, जो 2016-17 में मात्र 10,819 करोड़ रुपया हो गया था.

सुशील मोदी ने कृषि एवं सहवर्ती क्षेत्र के साथ उद्यम क्षेत्र, अधिसंरचना, उर्जा क्षेत्र, ग्रामीण विकास , नगर विकास, बैंकिंग और सहवर्ती क्षेत्र के विकास के बारे में आंकड़े पेश किये. उन्होंने मानव विकास और बाकी क्षेत्रों में बिहार सरकार के लगातार विकास करने की बात कही. उन्होंने इस दौरान सारे विभागों के आंकड़ों को प्रतिशत में बताया और कहा कि लगातार वह बढ़ रहा है. इसी दौरान संवाददाता सम्मलेन में एक पत्रकार ने सुशील मोदी से पूछा कि क्या इसका थोड़ा सा श्रेय पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को दिया जा सकता है.

उसके बाद सुशील मोदी ने काफी तल्ख अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बिहार के किसी भी क्षेत्र में जो भी विकास हुआ है और एनडीए की बिहार में सरकार के दौरान किये गये कार्यों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि 2005 के बाद से ही बिहार सरकार ने विकास के एक-एक ईट को जोड़कर इस मुकाम को हासिल किया है. सुशील मोदी ने कहा कि एक साल में कोई तीर नहीं मार सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के शासनकाल के ऐसा नहीं हुआ है. उसके बाद उन्होंने बिहार के विकास से संबंधित आंकड़ों की पुस्तिका को पत्रकारों को पढ़ने की सलाह दी और कहा कि इसमें सबकुछ दर्ज है. इसे पढ़कर अच्छी रिपोर्ट बनायी जा सकती है.

यह भी पढ़ें-
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गिनायीं बिहार सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां, अभिभाषण में कहीं बड़ी बातें, जानें

Next Article

Exit mobile version