पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने आ रहे विकलांग और महिला मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब उनको एक डिपार्टमेंट में नहीं, बल्कि अलग से अस्पताल में इलाज किया जायेगा. कुल दो करोड़ रुपये की लागत बनानेवाले दोनों अस्पताल की नींव सोमवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रखी. आईजीआईएमएस में दोनों अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां उन्होंने कहा कि दो करोड़ रुपये की लागत से विकलांग व महिला मरीजों का अलग से अस्पताल बनाया जायेगा.
छह माह में बन कर तैयार होगा
शिलान्यास के बाद अस्पताल के बोर्ड रूम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आईजीआईएमएस प्रशासन को केंद्र सरकार ने दो करोड़ रुपये आवंटन कर दिया है. इसमें एक-एक करोड़ रुपये से दोनों अस्पताल बनाया जायेगा. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से जल्द से जल्द डीपीआर बना कर देने और छह माह के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने कहा. मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने कहा कि अलग-अलग अस्पताल बन जाने से विकलांग मरीज को एक जगह इलाज कराने में आसानी होगी. इस मौके पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास, डॉ पीके सिन्हा सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे.