नौबतपुर : भाभी के प्रेम में पत्नी का गला घोंट फंदे से लटकाया

ससुरालवाले फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा नौबतपुर : रविवार की देर रात स्थानीय थाना क्षेत्र के अनंतपुर में भाभी के प्रेम में देवर ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी. मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. घटना के बाद घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 9:11 AM
ससुरालवाले फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नौबतपुर : रविवार की देर रात स्थानीय थाना क्षेत्र के अनंतपुर में भाभी के प्रेम में देवर ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी. मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. घटना के बाद घर के सारे परिजन ताला बंद कर फरार हो गये. इसकी भनक किसी तरह मृतका के पिता को लगी तो वे अनंतपुर पहुंचे. खिड़की से झांक कर देखा तो उनकी बेटी फंदे से लटक रही थी. उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस ने ताला तोड़ शव को छत से नीचे उतारा और थाना लाने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों ने हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. हालांकि अब तक लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गयी है. संभवतः दाह संस्कार से लौट प्राथमिकी दर्ज करें.
संबंध का विरोध करने पर हुई हत्या : मृतका सोनी देवी मनेर थाना क्षेत्र के हथियाकंद सराय मौअरी बगीचा की निवासी बतायी जाती है. तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी अनंतपुर निवासी भुनेश्वर पासवान के पुत्र महेंद्र पासवान के साथ हुई थी. बताया जाता है कि महेंद्र का अपनी भाभी से अवैध संबंध था.
इसकी जानकारी होने पर उसकी पत्नी अक्सर विरोध करती है. बीती रात प्रेम में बाधक बनी पत्नी को महेंद्र ने रास्ते से हटाने के लिए गला घोंट मौत के घात उतारने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए छत के हुक में फंदे से लटका दिया और घर के सभी परिजन फरार हो गये. थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version