19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Biharbudget2018 : विपक्ष के हंगामे के बीच बजट पेश, सबसे अधिक शिक्षा पर होंगे 32 हजार 125 करोड़ खर्च

02 : 50P M : महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव शुरू 02 : 48 PM : सुशील मोदी ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- 28 साल की उम्र में 28 संपत्ति के मालिक बने, वह माफी मांगें, मैं नहीं मांगूंगा. 02 : 47 PM : वित्त मंत्री ने सदन में प्रतिस्थापित किया बज. […]

02 : 50P M : महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव शुरू

02 : 48 PM : सुशील मोदी ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- 28 साल की उम्र में 28 संपत्ति के मालिक बने, वह माफी मांगें, मैं नहीं मांगूंगा.

02 : 47 PM : वित्त मंत्री ने सदन में प्रतिस्थापित किया बज.

02 : 47 PM : वित्त मंत्री ने सदन में शायरी में कही अपनी बात-

उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,
मुझे यकीन है कि ये आसमां कुछ कम है.
वाकिफ कहां जमाना, हमारी उड़ान से,
वो और थे, जो हार गये आसमां से.
रख हौसला, वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा.
थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा.

जय बिहार, जय भारत, वंदे मातरम !!!

02 : 47 PM : राजगीर मे 60 करोड़ की लागत से जू सफारी का निर्माण

02 : 46 PM : 2018-19 में कुंल राजस्व प्राप्ति एक लाख 58 हजार 52 करोड़ रु अनुमानित

02 : 45 PM : जयप्रकाश नारायण के गांव सिताबदियारा की रक्षा के लिए 85 करोड़ रुपये खर्च होंगे

02 : 43 PM : राजस्व एवं भूमि सुधार पर 862.21 करोड़ रुपये, नगर विकास पर 4413.58 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे

02 : 41 PM : योजना विकास पर 2841 करोड़, पंचायती राज पर 8694.43 करोड़, समाज कल्याण पर 10 हजार 188 करोड़ रुपये बजट में दिये गये हैं. का बजटीय प्रावधान है

02 : 39 PM : सभी पंचायतों में साइबर कैफे के जरिये नागरिक सुविधा की होगी शुरुआत

02 : 37 PM : सूबे के 16 जिलों में आईटीआई की स्थापना की जायेगी

02 : 34 PM : सात हजार 793 करोड़ स्वास्थ के क्षेत्र में खर्च किये जायेंगे. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में आई बैंक की स्थापना की जायेगी. स्वास्थ पर कुल 7793 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

02 : 34 PM : राजधानी दिल्ली स्थित द्वारका में 78 करोड़ रुपये की लागत से बिहार सदन भवन का कराया जायेगा निर्माण

02 : 32 PM : 30 करोड़ रुपये खर्च कर सूबे के मंदिरों की चहारदीवारी की होगी घेराबंदी

02 : 32 PM : हर घर बिजली पहुंचाने के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में 10 हजार 257 करोड़ 66 लाख रुपये खर्च करेगी सरकार

02 : 31 PM : राज्य की सड़कों पर 17 हजार 396 करोड़ 67 लाख रुपये होंगे खर्च. 1500 किलोमीटर नयी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा

02 : 30 PM : पांच लाख 35 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति

02 : 27 PM : हर प्रमंडल में आईटीआई संस्थान खोले जायेंगे. कृषि रोड मैप से किसानों की तकदीर बदलेगी. बिहार में हरित क्षेत्र 15 से बढ़ा कर 17 फीसदी किया जायेगा.

02 : 24 PM : 32 हजार 125 करोड़ का शिक्षा के लिए बजट. इस साल बजट में शिक्षा को सबसे अधिक दी गयी राशि

02 : 23 PM : 10.3 फीसदी की दर से बढ़ रहा बिहार. देश की विकास दर से 3.3 फीसदी तेज है विकास की रफ्तार

02 : 22 PM : बजट का आकार बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है. बजट आकर बढ़ना सरकार की उपलब्धि है : सुशील मोदी

02 : 15 PM : वित्त मंत्री सुशील मोदी ने पेश किया एक लाख 76 हजार 990 करोड़ रुपये का बजट.

02 : 18 PM : ग्रामीण विकास पर खर्च होंगे 10 हजार 505 करोड़ रुपये

02 : 17 PM : गंगा पार बननेवाले सभी पुलों को इसी वर्ष चालू कर दिया जायेगा

02 : 15 PM : 32 हजार 125 करोड़ रुपये होंगे 2019 में शिक्षा पर खर्च

02 : 119 PM : हंगामे की वजह से सुशील मोदी की दब गयी आवाज, भारी विरोध के बीच बजट कर रहे हैं पेश

02 : 09 PM : वीर कुंवर सिंह को लेकर अप्रैल से होंगे बड़े कार्यक्रम

02 : 08 PM : नालंदा के जिलाधिकारी को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए मिला पुरस्कार

02 : 07 PM : विपक्षी सदस्य वेल तक पहुंचे. ‘सुशील मोदी हाय-हाय’ के लगाये नारे

02 : 05 PM : वित्त मंत्री सुशील मोदी ने सदन को बताया, बाढ़ प्रभावित प्रति परिवारों को 6,000 रुपये दिये गये. इस मद में कुल 2290 करोड़ रुपये दिये गये.

02 : 03 PM : विपक्षी सदस्य लगा रहे हैं ‘गद्दी छोड़ो’ का नारा

02 : 00 PM : बजट पेश करने के दौरान विपक्षी सदस्यों का हंगामा, भारी हंगामे के बीच बजट पेश कर रहे हैं सुशील मोदी

01 : 58 PM : बजट का पिटारा लेकर विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री सुशील मोदी

11 : 15 AM : विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित.

11 : 14 AM : भाजपा ने मनोज बैठा को छिपा रखा है. क्या उसे बाहर लायेगी भाजपा. दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. विजय चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच बहस जारी. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद कार्यस्थगन प्रस्ताव ला रही है.

11 : 13 AM : नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी माफी मांगेंगे.

11 : 13 AM : आप लोग नियम से बातों को उठाएं, तो सरकार भी सुनेगी और जवाब देगी. इस तरह से उठने पर कोई जवाब नहीं देगी सरकार.

11 : 12 AM : वेल का टेबल पीटने और उठाने पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी. कहा- टेबल आपका क्या बिगाड़ा है.

11 : 11 AM : सरकार के निक्कमी होने का नारा लगाते हुए सदन में हंगामा जारी.

11 : 10 AM : विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के बार-बार कहने के बावजूद सीट पर नहीं बैठ रहे राजद के सदस्य.

11 : 05 AM : अपनी सीट छोड़ कर वेल तक पहुंचे राजद सदस्य.

11 : 00 AM : सदन की कार्रवाई शुरू. विपक्ष ने शुरू किया हंगामा.

10 : 48 AM :नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल. पोर्टिको के मुख्य द्वार को घेर कर कर रहे हैं प्रदर्शन. तेजस्वी यादव ने पूरे देश से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को माफी मांगने की बात कही.

10 : 46 AM : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह पर भी विपक्ष का हमला. ‘गिरिराज सिंह हाय-हाय’ के नारे के साथ पोर्टिको में प्रदर्शन जारी.दलितों की जमीन पर कब्जा करने को लेकर विपक्षी दल के विधायक कर रहे विरोध.

10 : 45 AM :‘दलितों की जमीन पर कब्जे को लेकर विरोध शुरू

10 : 44 AM :‘नीतीश कुमार और सुशील मोदी होश में आओ’ के लगाये नारे. राज्य सरकार पर मृत बच्चों के दोषी को बचाने का लगाया आरोप

10 : 43 AM :बिहार विधानसभा के बाहर पोर्टिको में राजद विधायकों ने शुरू किया हंगामा

पटना : विपक्ष के तेवर को देखते हुए संभावना जतायी जा रही है कि बजट सत्र के दौरान विधानमंडल में हंगामा के आसार हैं. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष कमर कस चुका है. मुजफ्फरपुर हादसे से लेकर बालू-गिट्टी, किसानों-बटाईदारों को लेकर हंगामा होने किये जाने की उम्मीद है. एक ओर कांग्रेस जहां जनता से मुद्दे को लेकर सदन से सड़क तक संघर्ष करने की घोषणा कर चुकी है, वहीं नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अपनी पार्टी के सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने को कहा है. इसके अलावा भाकपा-माले भी किसानों और बटाईदारों के मुद्दे को लेकर विपक्ष का साथ देगी.

जनता से मुद्दे को लेकर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

कांग्रेस विधानमंडल दल ने बैठक कर निर्णय किया है कि जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी. साथ ही विधानसभा के चालू बजट सत्र में मुजफ्फरपुर हादसे, बालू- गिट्टी, केरोसिन, किसानों के मामलों को सदन में जोरदार तरीके से उठायेगी.

किसानों के मुद्दे को लेकर भाकपा-माले विपक्ष के साथ

भाकपा-माले विधायक महबूब आलम, सुदामा प्रसाद और सत्यदेव राम ने सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार किसानों व बटाईदारों की समस्या पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. साथ ही किसानों पर बैंक और महाजनी कर्ज को माफ किये जाने का मुद्दा भी उठायेगी. वहीं, पार्टी की मांग है कि बटाईदार और पट्टेदार किसानों को पंजीकृत कर उन्हें सरकार की ओर से पहचान पत्र मुहैया करायी जाये. इसके अलावा किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने पर पार्टी के विधायकों ने सरकार से किसानों के उत्पाद की खरीद गारंटी और लागत से डेढ़ गुना ज्यादा फसलों का समर्थन मूल्य देने की बात कही है.

विधानमंडल में मौजूद रहेंगे राजद के सभी विधायक

नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी विधायकों को विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. पार्टी विधायकों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. वह आवंटित पैसे भी खर्च नहीं कर पायी है. ऐसे में प्रदेश के विकास का लक्ष्य अधूरा है.

एक मार्च से चार मार्च तक स्थगित रहेगी विधानसभा की कार्यवाही

होली के त्योहार को लेकर विधानसभा की कार्यवाही एक मार्च से लेकर पांच मार्च तक स्थगित रहेगी. अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय किया गया है कि एक मार्च को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी. एक मार्च की कार्यवाही अब पांच मार्च को होगी. पांच मार्च को सदन की कार्यवाही दिन के 10 बजे से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें