Loading election data...

मुजफ्फरपुर हादसा : राहुल गांधी को नंदकिशोर का जवाब- वे जिसके साथ दोस्‍ती कर रहे हैं उसके बारे में पता कर लें

पटना : बिहार में पिछले दिनों 9 बच्‍चों की कुचलकर मारने की घटना में बिहार में सियासत गर्म है. बिहार सरकार विधानसभा में बजट सत्र में मंगलवार को विपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव ने भाजपा नेता मनोज बैठा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. विपक्ष सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 12:03 PM

पटना : बिहार में पिछले दिनों 9 बच्‍चों की कुचलकर मारने की घटना में बिहार में सियासत गर्म है. बिहार सरकार विधानसभा में बजट सत्र में मंगलवार को विपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव ने भाजपा नेता मनोज बैठा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. विपक्ष सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी कर रही है. सदन में भारी हंगामा हुआ. विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी की. इस बीच राहुल के बयान पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि दोषी को बख्‍शा नहीं जायेगा.

नंदकिशोर यादव ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि राजद (राष्‍ट्रीय जनता दल) के बयानों का कोई अंत नहीं होता. 15 साल के राज को हमलोगों ने देखा है और वे लोग (राजद वाले)आज भी उसी युग में जीने का काम कर रहे हैं. सरकार कानून का राज्‍य कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पुलिस अपना काम कर रही है, कोई दोषी बख्‍शा नहीं जायेगा.

राहुल के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि अब राहुल गांधी को नहीं दिखता है तो मुझे क्‍या मालूम. लेकिन राहुल गांधी जिसके साथ दोस्‍ती कर रहे हैं, उसके बारे में एक बार पता तो कर लें कि 15 साल के राज में होता क्‍या था. उनको तो अंदाजा ही नहीं है कि कानून का राज क्‍या होता है. राहुल गांधी तो अब किसी मुहल्‍ले की घटना पर भी बयान देने लगे हैं.

ये भी पढ़ें… गिरफ्तार आरोपित भाजपा नेता छह साल के लिए पार्टी से निलंबित, नंदकिशोर ने कड़ी कार्रवाई की बात कही

क्‍या कहा था राहुल गांधी ने

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह बिहार में एक वाहन द्वारा कुचले जाने से नौ मासूम बच्चों की जान गंवाने की घटना के लिए ‘नशे में धुत एक भाजपा नेता’ पर आरोप लगाया और साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान की सच्चाई पर सवाल खड़े किये. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया!’

राहुल ने राज्य के मुख्यमंत्री से सवाल किया, ‘नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई?’ उन्होंने नीतीश से पूछा, ‘आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है. आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?’

Next Article

Exit mobile version