पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी नेआजविपक्ष के हंगामेके बीच विधानमंडल के दोनों सदनों में वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया. विपक्ष के हंगामे के बीच सुशील मोदी ने बजट भाषण पढ़ा.इस बीच विपक्षीसदस्य लगातारनीतीश सरकार के विरोधमेंतरह-तरह के स्लोगन पढ़ सरकार पर तंज कसते रहे.सुशीलमोदी ने 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया अौर कहा, बजट के आकार को बढ़ाना सरकार की उपलब्धि है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामाजिक कार्य को गिनाया.
इससे पहले ठीक दो बजे वित्तमंत्री सुशील मोदी बजट के पिटारे के साथ विधानसभा पहुंचे, सदन में सुशील मोदी के पहुंचने के बाद एनडीए विधायकों ने उनका गुलाब देकर स्वागत किया. सुशील मोदी के बजट अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू हो गयी है. उनके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्य का यह पहला बजट है.
मुख्य बिंदु…
– उद्योग विभाग के लिए 622.04 करोड़ का प्रावधान
-आपदा प्रबंधन के लिए 677.15 करोड़ रुपये का प्रावधान
– राजस्व और भूमि सुधार के लिए 862.21 हजार करोड़ का बजट
– समाज कल्याण के लिए 10 हजार 188 करोड़ रुपये का प्रावधान
-स्वास्थ्य विभाग के लिए पर 7793 करोड़ रुपये का बजट
– उर्जा के लिए 10 हजार 257 करोड़ 66 लाख का बजट
– शिक्षा पर 32 हजार 125 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च करेगी राज्य सरकार
– राजगीर में 60 करोड़ की लागत से जू सफारी का निर्माण
– वित्तीय वर्ष 2018-19 में 11 हजार 203 करोड़ रुपये राजकोषिय घाटा रहने का अनुमान