11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईई एडवांस की तैयारी के लिए स्कूल में मिलेंगे छात्रों को कंप्यूटर

पटना : जेईई एडवांस परीक्षा इस साल से ऑनलाइन ही होगी. इसे लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों में इस परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर लैब उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि जेईई एडवांस के लिए वे बेहतर तैयारी कर सकें. बोर्ड सूत्रों के अनुसार, स्कलों को हाल ही में इस संबंध […]

पटना : जेईई एडवांस परीक्षा इस साल से ऑनलाइन ही होगी. इसे लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों में इस परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर लैब उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि जेईई एडवांस के लिए वे बेहतर तैयारी कर सकें. बोर्ड सूत्रों के अनुसार, स्कलों को हाल ही में इस संबंध में निर्देश दिया गया है. स्कूल में दिव्यांग विद्यार्थी भी संबंधित कंप्यूटर लैब की सुविधा ले सकते हैं. वहां लैब में 11वीं कक्षा के जूनियर विद्यार्थी उनका सहयोग करेंगे. इस संबंध में एमएचआरडी की ओर से निर्देश दिया गया है, जिसमें केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों को भी शामिल किया गया है.

मॉक टेस्ट में मिलेगा सहयोग

स्कूलों में कंप्यूटर लैब उपलब्ध होने से जेईई एडवांस के पिछले सालों के प्रश्न आसानी से ऑनलाइन देखे जा सकेंगे. वहीं, ऑनलाइन प्रश्नपत्र की उपलब्धता होने से मॉक टेस्ट में भी विद्यार्थियों को सहयोग मिलेगा. इससे विद्यार्थी ऑनलाइन टेस्ट के तौर-तरीकों से अवगत होते हुए खुद को बेहतर ढंग से तैयार कर सकेंगे. बताया जाता है कि स्कूल को अपने विद्यार्थियों केअलावा आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले जरूरतमंद और इच्छुक विद्यार्थियों (परीक्षार्थी) को भी सहयोग के तौर पर यह सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं. जेईई मेन केबाद एडवांस जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को जेईई मेन क्वालिफाई करना होगा. एडवांस में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ायी गयी है, अत: 2 लाख 24 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जेईई मेन की ऑफलाइन (पेन-पेपर बेस्ड) परीक्षा 8 अप्रैल को होगी, जबकि ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड) परीक्षा 15 व 16 अप्रैल को होगी. इस परीक्षा में क्वालिफाई करनेवाले विद्यार्थियों को जेईई एडवांस में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

यहां होगा परीक्षा केंद्र

इस बार जेईई मेन के लिए करीब 14 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें ऑनलाइन मोड से परीक्षा के लिए आवेदन करनेवालों की संख्या 2.5 लाख केकरीब बतायी जाती है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए इस बार जेईई मेन ऑनलाइन के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, गया केअलावा औरंगाबाद, भागलपुर, बिहार शरीफ, पूर्णिया और दरभंगा में परीक्षा के बनाये जा रहे हैं. जबकि, जेईई एडवांस के लिए आरा, भागलपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और समस्तीपुर में परीक्षा केंद्र बनाये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, इस बार कटिहार में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें