जीतन राम मांझी ने छोड़ा NDA का साथ, महागंठबधन में हुए शामिल

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजग का दामन छोड़ राजद-कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल होने की घोषणा की और कहा कि इसका विधिवत एलान जल्द किया जायेगा. मांझी ने यह घोषणा करने से पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 11:27 AM

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजग का दामन छोड़ राजद-कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल होने की घोषणा की और कहा कि इसका विधिवत एलान जल्द किया जायेगा. मांझी ने यह घोषणा करने से पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव तथा लालू प्रसाद के विश्वासपात्र राजद विधायक भोला यादव से मुलाकात की थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाराज चल रहे मांझी ने भोला यादव के आवास पर मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हमलोगों में बात हो गयी है और हम महागठबंधन में जायेंगे और इसकी विधिवत घोषणा आज रात आठ बजे प्रेस कांफ्रेंस कर की जायेगी.’ मांझी ने कहा कि वह राजग से अलग हो गये हैं.

तेजस्वी ने कहा कि उन्हें मांझी के महागठबंधन में आने की खुशी है. यह पूछे जाने पर कि मांझी को राजग में जो सम्मान नहीं मिलने की बात कही जा रही है, वह क्या महागठबंधन में आने पर उन्हें मिलेगा, इस पर तेजस्वी ने कहा कि जो बातें उनसे हुई हैं, वह उनके विधिवत महागठबंधन में शामिल होने के समय प्रेस वार्ता के दौरान बता दी जायेंगी.

मालूम हो कि राजग में अधिक महत्व नहीं दिये जाने से नाराज चल रहे मांझी ने आगामी 23 मार्च को बिहार से राज्यसभा की छह सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में अपनी पार्टी से एक व्यक्ति को राजग का उम्मीदवार घोषित किये जाने की मांग की थी. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर राजग नेतृत्व ने उनकी मांग को अनसुना किया गया, तो पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बिहार में आगामी 11 मार्च को अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद एवं भभुआ विधानसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव के लिए राजग उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें :मांझी के NDA छोड़ने पर राजनीति शुरू, ‘जो मेरा नहीं हो सका, वो तेरा… जानें किसने क्या कहा ?

Next Article

Exit mobile version