पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर सड़क हादसे में नौ बच्चों कीहुई मौत को विचलित करने वाला हादसाबताया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर हादसेको लेकर हर तरह की कार्रवाई की गयी. मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसी दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदारवाहन चालक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. विधानमंडल में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमारनेअपने संबोधन के दौरान यह बातें कहीं.उन्होंने कहा, सड़कों की संख्या और लंबाई बढ़ रही है. आबादी भी बढ़ रही है. इसको देखते हुए एक बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने कहा, सड़क दुर्घटना में सजा केकड़े प्रावधान नहीं है. अधिकतम सजा मृत्यु हो जाने पर भीदो वर्ष ही है. ये केंद्रीय कानून हैऔर हम इसकी समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने कहा, मुजफ्फरपुर सड़क हादसे सेनौ बच्चों की मौतसेसरकार मर्माहत हैं. यह हादसा विचलित करने वालाहै. इस हादसे में अनेक लोग जख्मी भी हुए.घटना कोलेकर प्रारंभिक कार्रवाई की गयी.हादसेके लिए जो जिम्मेवार है, उसके ऊपर पूरी कानूनी कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. जिसको रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आलोक में इसपर रोक के लिए बुनियादी तैयारी हो रही है. सड़कों पर पीले और लाल मार्क के अलावा बाकी कार्य हो रहा है. सड़क हादसों को रोकने के लिए हमलोगों को विशेष तैयारी करनी है. इसी कड़ी में 25 मार्च कोपुलिसके वरिष्ठअधिकारियों के साथ एक बैठक बुलायीगयी है.
सीएमनीतीश ने कहा कि ऐसी सड़क दुर्घटनाओं मेंआईपीसी की धारा में मात्र 2 साल की सजा है. इसी धारा में जानबुझकर किया गये कार्य में 10 साल की सजा होती है. सड़क दुर्घटना के बाद काफी कम सजा होती है. हमने बैठक बुलायी है उसमें केंद्रीय कानून की समीक्षा करेंगे. हाइवे का निर्माण हो रहा है. उसमें हम नयी सड़क का निर्माण करते हैं. उसमें खेत एक तरफ और सड़क बीच में होती है. वैसी परिस्थितियों में घटनाएं होती है. जिसको रोकने के लिए निर्माण के स्ट्रक्चर में सुधार करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा, इसके मद्देनजर आम जनता के साथ ही पशुओं को भी साथ लेकर एक तरफ से दूसरी ओर कैसे लेकर जाएं वैसा भी सोचना होगा. जो भी ग्रीन फील्ड हाइवे बनेंगे उसमें फुट ओवर ब्रिज के अलावा पैदल पथ पार भी बनाया जायेगा. जेब्रा लाइन को लेकर यहां के लोग और वाहन चालक जागरूक नहीं है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसा एक संवेदनशील मामला है, इसपर सभी सदस्य विचार करें.