सदन में भाषण के दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश को कई बार टोका, तो मिला ये जवाब

पटना : बिहार विधानसभा केबजटसत्र में आज राज्यपालके अभिभाषण का जवाब देते हुए मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारऔर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच नोकझोंकहुई. दरअसल, तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर मेंबीतेशनिवारहो हुएसड़कहादसेमें नौ बच्चों की मौत पर सरकार को घेरते हुए विधानसभा मेंसवाल उठाया. जिसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने जबअपनासंबोधन शुरू कियातो तेजस्वी यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 4:36 PM

पटना : बिहार विधानसभा केबजटसत्र में आज राज्यपालके अभिभाषण का जवाब देते हुए मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारऔर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच नोकझोंकहुई. दरअसल, तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर मेंबीतेशनिवारहो हुएसड़कहादसेमें नौ बच्चों की मौत पर सरकार को घेरते हुए विधानसभा मेंसवाल उठाया. जिसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने जबअपनासंबोधन शुरू कियातो तेजस्वी यादव ने उन्हें कई बार टोका.

जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि हम किसी को बचाते नहीं हैं, जो भी दोषी हो उसे सजा मिलती रही है और मिलती रहेगी. लेकिन, आरोप लगाने वालों को कोई रोक नहीं सकता. लोग हर दो-दो मिनट पर ट्वीट करते रहते हैं.बहस करने की ये जगह नहीं है, लेकिन अगरबहस करने की इच्छा हो तो कर लीजिए, हम तैयार हैं.

नीतीश कुमार नेआगे कहा कि आजविपक्षीसदस्य सड़क दुर्घटना को लेकर हंगामा मचा रहे हैं और आपको भी तो बीस महीने का मौका मिलाथा काम करने का, बताइये क्या काम किया. उन्होंने कहा, बहुत सारी बातें हैं, जिस पर हम बोलना नहीं चाहते. जब आपके हिस्से में सड़क निर्माण विभाग था तब तो आप इतनेगंभीर नहीं थे और आजज्यादा गंभीर हो गये हैं.

इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसतेहुए कहा, शराबबंदी का क्या हाल है बिहार मेंसरकारबताएं. इसपर नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी की बात पर आप क्या बोलेंगे. आपलोगों ने तो शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनी तो हाथ थामकर साथ दिया और फिर उसी शराबबंदी की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…मुजफ्फरपुर हादसे पर सदन में बोले सीएम नीतीश, हादसा विचलित करने वाला

Next Article

Exit mobile version