बिहार : मांझी के फैसले के बाद राबड़ी ने कहा, NDA में उन्‍हें बेइज्जत किया जा रहा था, तो पप्‍पू यादव ने कह दी ये बड़ी बात

जीतनराम मांझी के एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल पर राबड़ी देवी ने कहा कि उनको एनडीए में बेइज्जत किया जा रहा था. उनकी किसी बात को नहीं माना जाता था. वे वहां घुटन महसूस कर रहे थे. अब वे हमारे साथ आ गये हैं. यहां उन्हें सम्मान मिलेगा. राबड़ी ने कहा कि अभी तो जीतनराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 6:01 AM
जीतनराम मांझी के एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल पर राबड़ी देवी ने कहा कि उनको एनडीए में बेइज्जत किया जा रहा था. उनकी किसी बात को नहीं माना जाता था. वे वहां घुटन महसूस कर रहे थे.
अब वे हमारे साथ आ गये हैं. यहां उन्हें सम्मान मिलेगा. राबड़ी ने कहा कि अभी तो जीतनराम मांझी हमारे साथ आये हैं. आने वाले दिनों में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी हमारे साथ आयेंगे. वे भी वहां घुटन महसूस कर रहे हैं. मांझी को राज्यसभा सीट के लिए समर्थन देने पर राबड़ी ने कहा कि इसका फैसला मिल-बैठकर किया जायेगा.
– मांझी को सीएम कैंडिडेट घोषित करे महागठबंधन : पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने महागठबंधन के साथ जीतन राम मांझी के जाने के फैसले
को साहसिक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि दलितों-महादलितों को सम्मान और बराबरी देने को महागठबंधन 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे. सांसद ने कहा कि जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री रहते हुये कई जनोपयोगी फैसले किये थे. उनसे सत्ता छीन ली गयी. सबों ने उन्हें छला और ठगा.

Next Article

Exit mobile version