बिहार : नीतीश के नहीं हुए मांझी तो किसके होंगे : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को अपनी कर्सी तक दे दी. जब माझी नीतीश कुमार के नहीं हो सके तो अब वह किसके साथ हो सकते हैं. मांझी जैसे लोग सिर्फ अपना स्वार्थ देखते है और लाभ नहीं मिलता है तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 6:03 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को अपनी कर्सी तक दे दी. जब माझी नीतीश कुमार के नहीं हो सके तो अब वह किसके साथ हो सकते हैं.
मांझी जैसे लोग सिर्फ अपना स्वार्थ देखते है और लाभ नहीं मिलता है तो वह उछलने लगते हैं. इस तरह के घात करनेवाले लोग राजद को मुबारक हो. जदयू प्रवक्ता ने जीतन राम मांझी के बहाने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव किस लोकतंत्र की बातें कर रहे हैं. अब इनके प्राइवेट फैमली पार्टी का फैमली ट्री देखने लायक है.
खुद लालू आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष, उनकी पत्नी राबड़ी देवी एमएलसी है विधान परिषद की विपक्ष की नेता, बेटा तेजस्वी प्रसाद यादव विधान सभा में विपक्ष के नेता और बेटी मीसा भारती राज्यसभा सांसद. अब जहां दूसरे लोगों की कोई गुंजाइश नहीं है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सजायाफ्ता है. पार्टी के नेता शहाबुद्दीन और राजवल्लभ जेल में हैं. ऐसे दल से आम आदमी को कोई उम्मीद नहीं हो सकती.

Next Article

Exit mobile version