पीएम मोदी ने बिहार के सीएम को कहा- हैपी बर्थडे नीतीश जी…
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुरुवार को यानी आज जन्मदिन है. मुख्यमंत्री को पूरे देश से बधाइयों का संदेश आ रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुरुवार को यानी आज जन्मदिन है. मुख्यमंत्री को पूरे देश से बधाइयों का संदेश आ रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लंबे उम्र के साथ अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- मेरे मित्र और बिहार के ऊर्जस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बधाई… उन्होंने हमेशा देश को मेहनत के साथ सेवा की है… बिहार को बदलने में उनकी भूमिका अहम है…मैं उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की कामना करता हूं…
यहां चर्चा कर दें कि महागंठबंधन का साथ छोड़कर फिलहाल वे भाजपा के सहयोग से बिहार में सरकार चला रहे हैं. वे पांचवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर हैं.
नीतीश कुमार का जन्म पटना के बख्तियारपुर के कल्याणबिगहा गांव में एक मार्च 1951 को हुआ था.किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले नीतीश कुमार ने जेपी आंदोलन के साथ अपना नाता जोड़ा और केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार में कृषि मंत्री और रेल मंत्री भी रहे.
Birthday wishes to my friend and Bihar’s dynamic CM Shri @NitishKumar Ji. He has always served our nation with great diligence and his role in transforming Bihar is particularly noteworthy. I pray for Nitish Ji’s long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2018