…तो इसलिए अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं नीतीश कुमार, होली भी नहीं मनाएंगे
पटना: 28 फरवरी यानी बुधवार का दिन बिहार की राजनीति में काफी उथल पुथल भरा रहा. ठीक इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को नीतीश कुमार का जन्मदिन है. 1 मार्च यानी आज वे 67 साल के हो गये हैं. वैसे तो नीतीश कुमार प्रत्येक वर्ष यह दिन काफी सादगी के साथ मनाते हैं, लेकिन […]
पटना: 28 फरवरी यानी बुधवार का दिन बिहार की राजनीति में काफी उथल पुथल भरा रहा. ठीक इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को नीतीश कुमार का जन्मदिन है. 1 मार्च यानी आज वे 67 साल के हो गये हैं. वैसे तो नीतीश कुमार प्रत्येक वर्ष यह दिन काफी सादगी के साथ मनाते हैं, लेकिन इस साल मुजफ्फरपुर में 9 मासूम बच्चों की मौत हो जाने की वजह से वे अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं.
यहां आपको हम यह भी बताते चलें कि नीतीश कुमार का जन्मदिन होली से ठीक 1 दिन पहले पड़ा है और उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि मुजफ्फरपुर की घटना के शोक में वह इस साल होली का त्यौहार भी नहीं मनाएंगे.
पीएम मोदी ने दी बाधाई
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लंबे उम्र के साथ अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- मेरे मित्र और बिहार के ऊर्जस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बधाई… उन्होंने हमेशा देश को मेहनत के साथ सेवा की है… बिहार को बदलने में उनकी भूमिका अहम है…मैं उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की कामना करता हूं…
नीतीश कुमार का किसान परिवार से है ताल्लुक
नीतीश कुमार का जन्म पटना के बख्तियारपुर के कल्याणबिगहा गांव में एक मार्च 1951 को हुआ था.किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले नीतीश कुमार ने जेपी आंदोलन के साथ अपना नाता जोड़ा और केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार में कृषि मंत्री और रेल मंत्री भी रहे.