VIDEO : पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बिहार भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू, गिरिराज ने कहा…
पटना : भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय में एक बार फिर होली मनायी जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ बाकी नेता प्रदेश कार्यालय में भाजपा की बड़ी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया […]
पटना : भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय में एक बार फिर होली मनायी जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ बाकी नेता प्रदेश कार्यालय में भाजपा की बड़ी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं. सबके माथे पर गुलाल का टीका लगाया जा रहा है. पार्टी कार्यालय में तमाम नेताओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी का जादू रंग चल रहा है. न्याय के साथ विकास का फार्मूला पूरी तरह रिट है. अब पूरे देश में गिने-चुने राज्यों में कांग्रेस का अस्तित्व रह गया है और उसे भी भाजपा उखाड़ देगी. उन्होंने कहा कि 21 राज्यों में अब एनडीए की सरकार है. आगे भी पूरी पार्टी देश की जनता का विश्वास जीतने में कामयाब होगी.
#WATCH: Union Minister Giriraj Singh speaks on Congress President Rahul Gandhi, says 'Koi neta apne karykartaon ko chhodd ke aise samay mein nahi bhaagta. Non-serious adhyaksh hain Rahul Gandhi.' pic.twitter.com/wMyuh3ncfV
— ANI (@ANI) March 3, 2018
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे देश में विकास का फार्मूला चल रहा है. देश की जनता का पीएम नरेंद्र मोदी में विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में माणिक सरकार पूरी तरह एक गैंग का सरदार थी और सरकारी खजाने की लूट जारी थी. गिरिराज सिंह ने जीत के बाद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी नेता अपने कार्यकर्ताओं को छोड़ के ऐसे समय में नहीं भागेगा. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नॉन सीरियस अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता है कि इटली कब जाना है.
इधर, सियासी गलियारों में चर्चा है कि त्रिपुरा में सीपीएम के पुराने किले को ध्वस्त करते हुए भाजपा शून्य से शिखर तक पहुंचती दिख रही है. पिछली बार यहां एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई भाजपा अभी तक 42 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. वहीं नागालैंड में भाजपा 29 सीटों पर आगे है. मेघालय में 23 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. भाजपा यहां तीसरे स्थान पर है. रिजल्ट के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और वह अपनी जीत को होली मनाकर सेलिब्रेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार में बड़ी टूट की ओर बढ़ रही कांग्रेस, विधायक भी अपना सकते हैं बगावती तेवर, पढ़ें पूरी बात