19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राबड़ी का आशीर्वाद लेकर लालू को इंसाफ दिलाने 21 दिवसीय पद यात्रा पर निकले जितेंद्र, जानें

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक से बढ़कर एक समर्थक हैं. कोई समर्थक उनके जेल से बाहर आने के लिए उपवास करते हैं, तो कई समर्थक झारखंड में लगातार डेरा डाले रहते हैं. भगवान से मिन्नतों के अलावा लालू यादव के समर्थक पूजा-पाठ और […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक से बढ़कर एक समर्थक हैं. कोई समर्थक उनके जेल से बाहर आने के लिए उपवास करते हैं, तो कई समर्थक झारखंड में लगातार डेरा डाले रहते हैं. भगवान से मिन्नतों के अलावा लालू यादव के समर्थक पूजा-पाठ और यज्ञ भी करते हैं. इसी क्रम में उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए एक समर्थक और ब्रह्मांड पार्टी के संस्थापक जितेंद्र कुमार 21 दिवसीय पद यात्रा पर निकले हैं. शनिवार को जितेंद्र कुमार ने राबड़ी देवी के आवास पर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुरुआत की.

जितेंद्र कुमार के एक हाथ में तिरंगा और दूसरे हाथ में राजद का झंडा था. वह झक सफेद कपड़े में हाथ में एक पोस्टर लिये हुए लालू को इंसाफ दिलाने के लिए पदयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. यात्रा से पहले उन्होंने अपनी राजमाता, यानी राबड़ी देवी से आशीर्वाद लिया. ब्रह्मांड पार्टी के संस्थापक जितेंद्र का कहना है कि लालू यादव के साथ अन्याय हुआ है और अन्याय हो रहा है. इसलिए वह न्याय दिलाने के लिए पटना से रांची पैदल यात्रा कर रहे हैं.

जितेंद्र कुमार ने पटना में मीडिया को बताया कि उन्हें राबड़ी देवी का आशीर्वाद मिल गया है और वह लालू जी की मुक्ति के लिए इस यात्रा को कर रहे हैं. यह यात्रा लालू को मुक्ति दिलायेगी. यात्रा से पहले उन्होंने पटना में राबड़ी देवी से मिलकर यात्रा के सफल होने की कामना का आशीर्वाद लिया. जितेंद्र कुमार आरा के रहने वाले हैं और वहीं पर सिविल कोर्ट में वकील का काम करते हैं. उनका कहना है कि राबड़ी देवी ने उनसे मुलाकात कर कहा कि आज राजद को ऐसे ही समर्पित कार्यकर्ता की आवश्यकता है. इससे पूर्व भी वह दिल्ली से पटना तक की यात्रा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

बिहार में बड़ी टूट की ओर बढ़ रही कांग्रेस, विधायक भी अपना सकते हैं बगावती तेवर, पढ़ें पूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें