होली और उसके अगले दिन अपराधियों का तांडव, अब लखीसराय में दिन-दहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली
लखीसराय : होली के ठीक बाद बिहार के कई जिलों से हत्या और लूट की खबरें आ रही हैं. इसी क्रम में लखीसराय में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी है. गोली लगने के बाद आनन फानन में युवक को निजी […]
लखीसराय : होली के ठीक बाद बिहार के कई जिलों से हत्या और लूट की खबरें आ रही हैं. इसी क्रम में लखीसराय में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी है. गोली लगने के बाद आनन फानन में युवक को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक के समीप स्थित बाबा होटल की है. घटना के बाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ छापेमारी में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने तीन युवकों को टारगेट करते हुए फायरिंग की जिसमें एक युवक रॉकी कुमार के पीठ में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी खुलेआम हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
गोली लगने से घायल रॉकी कुमार का निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. गोली अभी भी रॉकी के शरीर में ही है. डॉक्टरों के अनुसार स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष गौतम कुमार, कबैया थानाध्यक्ष पंकज झा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. घायल युवक कबैया थाना क्षेत्र के दालपट्टी का रहने वाला है. पुलिस इसे आपसी रंजिश बता रही है. नगर थानाध्यक्ष गौतम कुमार के मुताबिक अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है.
इससे पूर्व आपसी सद्भाव और प्रेम के पर्व होली के दिन बिहार में कई जगह खून की होली खेली गयी. अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर दी. किशनगंज में एक पत्रकार को चाकुओं से गोद दिया गया. राजधानी पटना में गिरफ्तारी से बचने के लिए नशे में डूबे दो युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया. वहीं, अंधाधुंध फायरिंग से समस्तीपुर दहल उठा. राजधानी के आलमगंज इलाके में शुक्रवार की सुबह एक आपराधिक चरित्र के युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. एक अन्य घटना में बोरिंग केनाल रोड में गिरफ्तारी से बचने के लिए दो युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इधर, लखीसराय में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी, तो एकव्यक्ति की हत्या के लिए की गयी अंधाधुंध फायरिंग से समस्तीपुर जिला दहल उठा.
जानकारी के अनुसार, पटना के आमलगंज थाना अंतर्गत पश्चिम दरवाजा के निकट एक सैलून में एक युवक आकाश कुमार (22) बाल कटवा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. आलमगंज के थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक का आपराधिक इतिहास है. वह हत्या व शराब के मामलों में सजा भुगत चुका है. इधर, लखीसराय के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के अवगिल एवं नंदपुर गांव के बीच एनएच-80 के किनारे 25 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि उसके गले में फंदा डालकर हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें-
बिहार में अपराधियों का दुस्साहस, दो युवकों को मार डाला, पत्रकार को चाकूओं से गोदा, पुलिस पर किया हमला