12 किमी की रफ्तार से चली पछुआ हवा
पटना : गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मार्च के शुरुअाती दिनों से हीअधिकतम तापमान में वृद्धि होने लगी है. इसके अलावा बीते एक सप्ताह में राजधानी सहित पूरे राज्य के न्यूनतम तापमान में बढोतरी दर्ज की गयी है. मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल कोई मौसम में विशेष बदलाव नहीं होने वाला […]
पटना : गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मार्च के शुरुअाती दिनों से हीअधिकतम तापमान में वृद्धि होने लगी है. इसके अलावा बीते एक सप्ताह में राजधानी सहित पूरे राज्य के न्यूनतम तापमान में बढोतरी दर्ज की गयी है. मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल कोई मौसम में विशेष बदलाव नहीं होने वाला है. अनुमान के मुताबिक मार्च तक पारा 35 डिग्री के पार चला जायेगा.
इससे गर्मी अपने शुरुआती सीजन में ही असर दिखाना शुरू कर देगी. इसके अलावा बारिश होने की संभावना न के बराबर रहेगी. सप्ताह अंत तक एक से दो दिन मौसम बादलों वाला रहेगा. कुछ एक जगह पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद तापमान में सामान्य रूप से वृद्धि होती रहेगी.
दो दिनों में बढ़ गया तापमान
फरवरी के अंत तक जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि मार्च के पहले दिन ही गर्मी बढ़ गयी. इसके अलावा दो मार्च को अधिकतम 33.3 डिग्री व न्यूनतम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं तीन मार्च को भी अधिकतम 33.5 डिग्री व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अभी लू की आशंका नहीं
मौसम में बदलाव का असर दौरान राजधानी में 12 किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चली. दोपहर में लगभग दो तीन घंटे चल रही हवा में धूल व गुब्बार था. इस कारण लोगों को परेशानी हुआ. दो तीन दिनों तक ऐसी हवा चलने की संभावना है, लेकिन लू नहीं कहा जा सकता. सोमवार को हल्की बारिश व आंधी की संभावना है.
दोपहर में तेज धूप
दोपहर में तेज धूप ने लोगों को परेशानी बढ़ा दिया है. दिन के 10 बजे के बाद से ही गर्मी की तीव्रता अधिक हो गयी है. इसके अलावा दो बजे तक की धूप लोगों को गर्मी देने वाला है.