29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकेली महिला यात्रियों के लिए सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में छह सीटें आरक्षित

पटना : अब ट्रेनों में अकेली महिला यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर खाली बर्थ पहले सुरक्षित की जायेंगी. एक पीएनआर नंबर पर अगर एक महिला या समूह में महिलाएं हैं, तो उन्हें भारतीय रेल की सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के स्लीपर ओर एसी कोच में छह सीटें सुरक्षित की गयी हैं. इस संबंध […]

पटना : अब ट्रेनों में अकेली महिला यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर खाली बर्थ पहले सुरक्षित की जायेंगी. एक पीएनआर नंबर पर अगर एक महिला या समूह में महिलाएं हैं, तो उन्हें भारतीय रेल की सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के स्लीपर ओर एसी कोच में छह सीटें सुरक्षित की गयी हैं. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जोन का अधिसूचना जारी कर दी है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को निर्देश दिया है कि ट्रेनमें अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर खाली बर्थ उपलब्ध कराया जाये.

यह सुविधा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगी, जिनके पीएनआर नंबर पर सिर्फ महिला यात्री होंगी. चाहे वह अकेली हों या फिर समूह में. वहीं, एक पीएनआर नंबर पर महिला यात्रियों के साथ-साथ पुरुष यात्री भी शामिल हैं, तो उन्हें कोटे का लाभ नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं, चार्ट के तैयार होने तक महिला कोटे का बर्थ खाली है, तो वेटिंग लिस्ट वाली उन महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर बर्थ दी जायेंगी, जो ट्रेन में अकेले सफर कर रही होंगी. वहीं, महिलाओं के लिए सुरक्षित बर्थ खाली रहने की स्थिति में प्राथमिकता के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा दी जायेगी. साथ ही गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग यात्रियों के लिए भी स्लीपर और एसी कोच में छह लोअर सीटों को सुरक्षित रखा गया है, ताकि उन्हें सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं हो.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आरक्षण टिकट सिस्टम को अपग्रेड कर लिया गया है. अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों के लिए स्लीपर और एसी कोच में छह बर्थ सुरक्षित रखे जा रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें बर्थ दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें