एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, …जानें कितने का मिलेगा सिलेंडर
पटना : सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तो कटौती की है. साथ में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाये हैं. इसके अलावा कमर्शियल प्रयोग में आनेवाले 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गयी है. यह कटौती […]
पटना : सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तो कटौती की है. साथ में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाये हैं. इसके अलावा कमर्शियल प्रयोग में आनेवाले 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गयी है. यह कटौती एक मार्च से ही लागू होगी.
बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर पटना में 45 रुपये और सब्सिडी वाला 42 रुपये सस्ता हो गया है. इंडियन ऑयल के अनुसार पटना में घरेलू प्रयोग वाला 14.2 किलोग्राम का बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर एक मार्च से 770 रुपये का मिलेगा. पहले इसकी कीमत 815 रुपये थी. सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 317.76 की जगह 274.96 रुपये का मिलेगा. कमर्शियल प्रयोग वाला 19 किलोग्राम का सिलेंडर भी 77 रुपये सस्ता हुआ है. पहले इसकी कीमत 1447 रुपये थी.