जेल से लालू प्रसाद की आवाज नहीं आयी और राहुल गांधी को नानी याद आ गयी : मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि 25 साल पुराने वामपंथी गढ़ त्रिपुरा में 43 फीसदी वोट के साथ 60 सदस्यीय विधानसभा की अकेले 35 सीटें जीत कर सरकार बनाने जा रही भाजपा और इसके सहयोगी दलों की सफलता बिहार-उत्तर प्रदेश के उपचुनाव से होते हुए कर्नाटक भी […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि 25 साल पुराने वामपंथी गढ़ त्रिपुरा में 43 फीसदी वोट के साथ 60 सदस्यीय विधानसभा की अकेले 35 सीटें जीत कर सरकार बनाने जा रही भाजपा और इसके सहयोगी दलों की सफलता बिहार-उत्तर प्रदेश के उपचुनाव से होते हुए कर्नाटक भी पहुंचेगी. पूर्वोत्तर के चुनाव परिणाम राजद-कांग्रेस के साझा दुष्प्रचार और संपत्ति बचाओ यात्राओं पर करारा तमाचा हैं. अब जेल से लालू प्रसाद की आवाज नहीं आयी और राहुल गांधी को नानी याद आ गयीं.
वहीं, एक दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगानेवालों के साथ खड़े थे, उन्हें पूर्वोत्तर, खास कर त्रिपुरा के देशभक्त मतदाताओं ने सत्ता से उखाड़ फेंका. बिहार-बंगाल से तो वे पहले उखड़ चुके थे, अब केरल से भी जाने की तैयारी है. गरीबों-किसानों के नाम पर धोखा देनेवालों के दिन लद गये. मोदी ने कहा कि राज्य सरकार अगले साल सड़कों के निर्माण पर 17397 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा ग्रामीण विकास के लिए 9424 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सभी गांवों तक बिजली पहले ही पहुंचायी जा चुकी है. विकास के एजेंडे से सरकार को विचलित करने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी.