दिल्ली में फार्म हाउस खरीद मामला: लालू की बेटी मीसा ने ईडी को दिया जवाब- पति व एक सीए चला रहे थे कंपनी
नयी दिल्ली : राजद सांसद मीसा भारती का कहना है कि मनी लाॅन्ड्रिंग के लिए जांच दायरे में आयी कंपनी को उनके पति शैलेश कुमार और चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) संदीप शर्मा चला रहा था. सीए की मृत्यु हो चुकी है. मीसा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी हैं. मीसा व उसके पति को इस […]
नयी दिल्ली : राजद सांसद मीसा भारती का कहना है कि मनी लाॅन्ड्रिंग के लिए जांच दायरे में आयी कंपनी को उनके पति शैलेश कुमार और चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) संदीप शर्मा चला रहा था. सीए की मृत्यु हो चुकी है.
मीसा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी हैं. मीसा व उसके पति को इस मामले में सोमवार को अदालत में पेश होना है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि मुखौटा कंपनियों के जरिये 1.2 करोड़ रुपये की मनी लाॅन्ड्रिंग के षड्यंत्र में यह दंपत्ती ‘सक्रिय रूप से शामिल’ था.
ईडी ने इस दंपत्ती के खिलाफ आरोपपत्र दिसंबर में दाखिल किया था. इसमें कहा गया है कि ‘अपराध से जुटाये गये धन से ये दोनों भी सक्रिय रूप से संबद्ध रहे और पक्ष हैं, इसलिए मनी लाॅन्ड्रिंग अपराध के दोषी हैं.’ दिल्ली की एक अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए
अभियोजन शिकायत को मनी लाॅन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत माना है और दंपत्ती को इस मामले में आरोपित के रूप में सम्मन किया है.
दिल्ली में फार्म हाउस की खरीद का मामला
यह मामला मीसा भारती और उनके पति शैलेश द्वारा अपनी कंपनी मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट के नाम पर दिल्ली में एक फार्म हाउस की खरीद से जुड़ा है. इस मामले में ईडी मीसा भारती से पूछताछ कर चुकी है.
आरोपपत्र की प्रति के अनुसार मीसा ने एक संक्षिप्त जवाब दिया और जांच एजेंसी से कहा है कि संबंधित फर्म का रोजमर्रा का कारोबार पति शैलेश कुमार देख रहे थे, जबकि कंपनी का वित्तीय ब्योरा कंपनी का सीए संदीप शर्मा देख रहा था. संदीप का निधन हो चुका है. ईडी के अनुसार मीसा का कहना है कि कंपनी व इसके द्वारा खरीदे गये फार्म हाऊस संबधी सवालों का जवाब तो पति व ‘दिवंगत सीए’ ही बेहतर दे सकते हैं.