बिहार : चंपारण सत्याग्रह ने दिलाया एग्रेरियन बिल : सुशील मोदी

जेल से लालू की आवाज नहीं आयी राहुल को नानी याद आ गयी : मोदी पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 25 साल पुराने वामपंथी गढ़ त्रिपुरा में 43 फीसद वोट के साथ 60 सदस्यीय विधानसभा की अकेले 35 सीटें जीत कर सरकार बनाने जा रही भाजपा और इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 9:09 AM
जेल से लालू की आवाज नहीं आयी राहुल को नानी याद आ गयी : मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 25 साल पुराने वामपंथी गढ़ त्रिपुरा में 43 फीसद वोट के साथ 60 सदस्यीय विधानसभा की अकेले 35 सीटें जीत कर सरकार बनाने जा रही भाजपा और इसके सहयोगी दलों की सफलता बिहार,उत्तर प्रदेश के उपचुनाव से होते हुए कर्नाटक भी पहुंचेगी. पूर्वोत्तर के चुनाव परिणाम राजद,कांग्रेस के साझा दुष्प्रचार और संपत्ति बचाओ यात्राओं पर करारा तमाचा है. अब जेल से लालू प्रसाद की आवाज नहीं आयी और राहुल गांधी को नानी याद आ गयीं.
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि जो लोग जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाने वालों के साथ खड़े थे, उन्हें पूर्वोत्तर, खास कर त्रिपुरा के देशभक्त मतदाताओं ने सत्ता से उखाड़ फेंका. बिहार,बंगाल से तो वे पहले उखड़ चुके थे, अब केरल से भी जाने की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version