पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पीएसओ के मकान में चोरी

पटना. राजधानी में चोरों का आतंक इस कदर है कि खुद पुलिस वालों का घर भी नहीं बच पा रहा है. चोरों ने इस बार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सीआइडी कॉलोनी में फ्लैट संख्या 23 का ताला काट दिया है. यह फ्लैट एएसआइ नवल किशोर झा का है. वह अभी प्रतिनियुक्ति पर हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 9:23 AM

पटना. राजधानी में चोरों का आतंक इस कदर है कि खुद पुलिस वालों का घर भी नहीं बच पा रहा है. चोरों ने इस बार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सीआइडी कॉलोनी में फ्लैट संख्या 23 का ताला काट दिया है. यह फ्लैट एएसआइ नवल किशोर झा का है. वह अभी प्रतिनियुक्ति पर हैं और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पीएसओ हैं. वह परिवार के साथ गांव गये थे, इस दौरान फ्लैट में चोरी की गयी है.

शास्त्रीनगर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की छानबीन की जा रही है. दरअसल नवल किशोर ओझा पटना में पुरानी सीआइडी कॉलोनी में रहते हैं. बीते 25 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ गांव चले गये थे. रविवार को जब वह वापस पटना आये तो उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर रखी आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था. अालमारी से गहने गायब हैं. इसमें एक सोने की चेन, एक अंगूठी, एक झुमका, एक लैपटॉप, चांदी का कटोरा गायब है.

Next Article

Exit mobile version