बिहार में आज छाये रहेंगे बादल, तापमान में आयेगी गिरावट, कुछ जगहों पर बारिश की संभावना
पटना : पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज राजधानी समेत पूरे राज्यभर में मौसम के तापमान में गिरावट रहेगी. आसमान में बादल छाया रहेगा. इससे तापमान में गिरावट आयेगी. साथ ही राज्य के कुछ जगहों पर हल्की बारिश व गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. साथ ही बताया गया है कि चार एमएम तक […]
पटना : पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज राजधानी समेत पूरे राज्यभर में मौसम के तापमान में गिरावट रहेगी. आसमान में बादल छाया रहेगा. इससे तापमान में गिरावट आयेगी. साथ ही राज्य के कुछ जगहों पर हल्की बारिश व गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. साथ ही बताया गया है कि चार एमएम तक बारिश हो सकती है.
मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने के कारण तापमान में सोमवार को गिरावट रहेगी. इस दौरान 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, मंगलवार से मौसम सामान्य रहने की संभावना है. हालांकि, मंगलवार को भी 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जतायी गयी है.