बिहार : राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 12 तक नामांकन, छह सीटों पर के लिए 23 को होगा मतदान
पटना : बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है. राज्यसभा के लिए आज से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 12 मार्च तक सभी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार विधानसभा के […]
पटना : बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है. राज्यसभा के लिए आज से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 12 मार्च तक सभी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार विधानसभा के सचिव रामश्रेष्ठ राय को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया है. नामांकन विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा.
मालूम हो कि बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान किया जायेगा. 12 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. वहीं, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 13 मार्च को होगी. उम्मीदवार 15 मार्च तक नामांकन वापस ले सकेंगे.