VIDEO : लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा-शैलेश को जमानत मिलने पर गरमायी सियासत, JDU-BJP विधानपार्षदों ने बोला हमला

पटना : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेश को पटियाला कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है. राज्यसभा सांसद व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने निजी मुचलके पर जमानत दे दी. भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 12:27 PM

पटना : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेश को पटियाला कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है. राज्यसभा सांसद व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने निजी मुचलके पर जमानत दे दी. भाजपा के विधान पार्षद नवल यादव और जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर हमला बोला.

भाजपा के विधान पार्षद नवल यादव ने कहा कि ‘यह एक कानूनी प्रक्रिया है. कानून अपना काम कर रहा है. आगे भी कानून अपना काम करेगा. इस पर टिप्पणी ठीक नहीं. राजद को अभी राहत मिलने के आसार नहीं लग रहे हैं. उन्होंने जो घोटाला किया है, उसका परिणाम उन्हें मिलेगा. कानून के हाथ लंबे होते हैं. ‘

वहीं, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘किसी को जमानत देना या न देना यह न्यायपालिका के क्षेत्राधिकार का मामला है. किसी को जमानत मिलने से वह आरोपमुक्त नहीं हो जाता. राजनीति को संपत्ति सृजन का व्यवसाय बनानेवाले को जनता देख रही है. देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध सामाजिक लड़ाई के लिए नहीं लगा है.’

मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. सीबीआई की विशेष अदालत ने मीसा भारती व उनके पति को दो-दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर सोमवार को जमानत दे दी. साथ ही अदालत ने कहा कि मीसा भारती और उनके पति को देश छोड़ने से पहले अदालत से इजाजत लेनी होगी.

Next Article

Exit mobile version