पटना : बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह पर कांग्रेस के दो विधायकों ने मोर्चा खोलते हुए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने पार्टी नेता के खिलाफ आलाकमान से शिकायत करने की बात कही. दोनों नेताओं ने एक ओर जहां पार्टी नेता के खिलाफ मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया, वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं को दरकिनार भी कर दिया.
कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और सुदर्शन कुमार सेामवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह पर भड़क गये. दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि वे हमलोगों के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के बाद सदानंद सिंह के खिलाफ आलाकमान से हमलोग मुलाकात करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बक्सर का विधायक हूं. कैमूर हमारा पड़ोसी जिला है. इसके बावजूद भभुआ विधानसभा सीट पर उम्मीदवार तय करने में हमलोगों से कोई विमर्श नहीं किया गया. वहां गलत उम्मीदवार खड़ा किया गया है.
वहीं, राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं. छात्र जीवन से जुड़ा रहा हूं. 1984 में पहले एनएसयूआई से जुड़ा. अब कांग्रेस में हूं. अशोक चौधरी के साथ पुराना संबंध है. संबंध अपनी जगह है, राजनीति अपनी जगह. राज्यसभा चुनाव में हमलोग पार्टी के पक्ष में ही मतदान करेंगे. लेकिन, सदानंद सिंह के खिलाफ आलाकमान को भी लिखा जायेगा.