Loading election data...

बिहार उपचुनाव : राबड़ी देवी का दावा, तीनों सीटों पर महागठबंधन को मिलेगी जीत

पटना : बिहार उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलोंने चुनाव प्रचारअभियान तेज कर दिया है. इसीकड़ीमें बिहार की पूर्व सीएम राबड़ीदेवी आज से उपचुनावको लेकर महागठबंधन केपक्ष में चुनावप्रचारकेलिए निकल पड़ी है. सोमवार कोराबड़ीदेवी जहानाबाद में चुनाव प्रचार करेंगी. चुनाव प्रचार से पहले राबड़ी देवी ने कहा की महागठबंधन की तीनों सीटों पर जीत होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 4:42 PM

पटना : बिहार उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलोंने चुनाव प्रचारअभियान तेज कर दिया है. इसीकड़ीमें बिहार की पूर्व सीएम राबड़ीदेवी आज से उपचुनावको लेकर महागठबंधन केपक्ष में चुनावप्रचारकेलिए निकल पड़ी है. सोमवार कोराबड़ीदेवी जहानाबाद में चुनाव प्रचार करेंगी. चुनाव प्रचार से पहले राबड़ी देवी ने कहा की महागठबंधन की तीनों सीटों पर जीत होगी. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब लालू की गैर मौजूदगी में हमलोग चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले भी जब मैंमुख्यमंत्री थी और लालू जेल में थे तो हमलोगों ने पांचों सीट पर जीत हासिल की थी.

पूर्व सीएम राबड़ीदेवी ने कहा कि इस चुनाव में हम नहीं, बल्कि बिहार की जनता खुद प्रचार कर रही है और ये लड़ाई जनता की है न कि मेरी. उन्होंने मीसा भारती को मनी लांड्रिंग के मामले मेंजमानत मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें शुरू से ही न्यायालय पर भरोसा था और आगे भी रहेगा.

वहीं,राज्यसभा को लेकर उठ रही दावेदारी पर राबड़ी देवी ने कहा कि उपचुनाव के बाद हमलोग बैठेंगे और सीटों के बंटवारे पर विचार करेंगे. मालूम हो कि बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों के लिये ग्यारह मार्च उपचुनाव होने हैं. इस उपचुनाव में सरकार के साथ-साथ विपक्ष का साख भी दाव पर लगा है. विशेषकर जीतन राम मांझी के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से जहानाबाद विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें जा टिकी है.

Next Article

Exit mobile version