पटना में छात्रा और उसके मामा पर सरेआम एसिड अटैक, आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

पटना:बिहार की राजधानी पटना मेंबाइक सवार युवकों नेआज एक छात्रा और उसके मामा पर सरेआम एसिड अटैककरदिया. घायल छात्रा को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है.वहीं वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार पटना के व्‍यस्‍त जीपीओ गोलंबर के पासआज देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 10:38 PM

पटना:बिहार की राजधानी पटना मेंबाइक सवार युवकों नेआज एक छात्रा और उसके मामा पर सरेआम एसिड अटैककरदिया. घायल छात्रा को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है.वहीं वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गये.

जानकारी के अनुसार पटना के व्‍यस्‍त जीपीओ गोलंबर के पासआज देर शाम शास्‍त्री नगर की रहने वाली एक छात्रा और उसके मामा पर दो बाइक सवार युवकों ने एसिड से हमला कर दियाऔर घटनाको अंजामदेने के साथ ही मौके से फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित लड़की को निकटवर्ती गर्दनीबाग अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां से उसेबेहतरइलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के वक्‍त लड़की अपने मामा के साथ थी. हमले में मामा भी घायल बताया जा रहा है.

लड़की के अनुसार वह अपने मामा के बुलाने पर पासकेही एक उसकी दुकान पर गयी थी.जहांसे लौटते वक्‍तबाइकसवार युवकों नेउसपरएसिड से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version