बिहार : एक कैडर में होगी टीसी व क्लर्क की बहाली, बुकिंग क्लर्क के रूप में भी हो सकेगा टीसी का ट्रांसफर
रेलवे : एक पे-ग्रेड होने से वरीयता सूची तैयार करने में दिक्कत नहीं होगी पटना : रेलवे में आरक्षण बुकिंग क्लर्क, बुकिंग क्लर्क, पार्सल क्लर्क, टिकट संग्राहक(टीसी) और ऑफिशियल क्लर्क की नियुक्ति अलग-अलग कैडर में होती थी और इनकी अलग-अलग पे-ग्रेड भी होते थे. इससे टीसी की बुकिंग क्लर्क की ट्रांसफर सामान्य पद पर दूसरे […]
रेलवे : एक पे-ग्रेड होने से वरीयता सूची तैयार करने में दिक्कत नहीं होगी
पटना : रेलवे में आरक्षण बुकिंग क्लर्क, बुकिंग क्लर्क, पार्सल क्लर्क, टिकट संग्राहक(टीसी) और ऑफिशियल क्लर्क की नियुक्ति अलग-अलग कैडर में होती थी और इनकी अलग-अलग पे-ग्रेड भी होते थे. इससे टीसी की बुकिंग क्लर्क की ट्रांसफर सामान्य पद पर दूसरे स्टेशन पर होता था. यहीं प्रक्रिया सभी वाणिज्य विभाग कर्मियों के साथ लागू होता था. अब रेलवे बोर्ड के नये नियमानुसार इन सभी को एक कैडर व एक पे-ग्रेड करते हुए मर्ज कर दिया गया है.
बुकिंग क्लर्क के रूप में भी हो सकेगा टीसी का ट्रांसफर
इससे आरक्षण बुकिंग क्लर्क का ट्रांसफर पार्सल क्लर्क और टीसी का ट्रांसफर बुकिंग क्लर्क के रूप में भी किया जा सकेगा.4200 किया गया है पे-ग्रेड : रेलवे बोर्ड के नये प्रावधान के अनुसार टीसी की नियुक्ति में क्वालिफिकेशन मैट्रिक के बदले इंटर कर दिया गया है.
इसके साथ ही आरक्षण बुकिंग क्लर्क, पार्सल क्लर्क, बुकिंग क्लर्क व ऑफिशियल क्लर्क की पे-ग्रेड 4200 किया गया है. वहीं, सभी कर्मियों की एक कैडर व एक पे-ग्रेड होने से वरीयता सूची तैयार करने में दिक्कत नहीं होगी और प्रोन्नति में आसानी होगी. इन पदों पर नियुक्ति होने के बाद अभ्यर्थियों को एक साथ बुकिंग, पार्सल, टिकट चेकिंग आदि की प्रशिक्षण दी जायेगी, ताकि इधर-से-उधर ट्रांसफर होने में दिक्कत नहीं होगी.
कार्यरत कर्मियों में फंसा वरीयता का पेच
वर्तमान में रेलवे के वाणिज्य विभाग में कार्यरत क्लर्क की बहाली अलग-अलग कैडर व पे-ग्रेड में हुई है. इनकी वरीयता सूची भी अलग-अलग तरीके से तैयार की जाती है. कार्यरत कर्मियों की वरीयता सूची में काफी पेच है, जिससे इन कर्मियों का कैडर एक करने में रेलवे को मुश्किल हो रहा है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि कार्यरत कर्मियों को वैसे ही छोड़ दिया गया है. लेकिन, नयी नियुक्ति में कैडर व पे-ग्रेड सामान्य कर दिया गया है.