बिहार : लौटने वालों की भीड़, अहमदाबाद और मुंबई के लिए चलेगी होली स्पेशल, यात्रियों को होगी सुविधा

पटना : होली के बाद लौटने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. इस भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना से अहमदाबाद व मुंबई के बांद्रा के बीच एक-एक फेरा होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 09421/09422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 8:30 AM
पटना : होली के बाद लौटने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. इस भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना से अहमदाबाद व मुंबई के बांद्रा के बीच एक-एक फेरा होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
09421/09422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन पांच मार्च को अहमदाबाद से रात्रि 11:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09422 पटना-अहमदाबाद स्पेशल सात मार्च को पटना से दिन के 11:35 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी के दो कोच, थर्ड एसी के आठ कोच और स्लीपर के तीन कोच लगाये गये हैं.
09011/09012 बांद्रा-पटना-बांद्रा स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09011 बांद्रा-पटना स्पेशल छह मार्च को बांद्रा टर्मिनल से शाम 3:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09012 पटना-बांद्रा स्पेशल आठ मार्च को पटना से रात्रि 11:10 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के आठ कोच और स्लीपर के तीन कोच लगाये गये हैं.
लौटने वालों की भीड़
सोमवार को रेलवे जंक्शन से लेकर बस स्टैंड और एयरपोर्ट तक होली के बाद अपने कार्यक्षेत्र में लौटने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. मीठापुर बस स्टैंड में पैसेंजरों की संख्या इतनी अधिक थी कि उन्हें घंटों बस में जगह मिलने के लिए इंतजार करना पड़ा. बसों के ऊपर और भीतर ड्राइवर केबिन में भी लोग ठसाठस भरे हुए थे. कई बस कंडक्टरों ने तो भीतर आने जाने वाले रास्ते पर भी बेंच लगा लोगों को बिठा रखा था. पटना जंक्शन पर भी अत्यधिक भीड़भाड़ दिखी. इसके कारण आरक्षित बोगी में यात्रा करनेवाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही थी. अनारक्षित बोगियों में तो चढ़ना भी मुश्किल था. एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की भीड़ दिखी. चेक इन एरिया में बोर्डिंग के लिए यात्रियोंं की लंबी पंक्ति दिखी.

Next Article

Exit mobile version