सेतु के स्पैन होल का ढक्कन खिसका
गांधी सेतु : मरम्मत को लेकर सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहा यातायात ढाई गुना मोटा प्लेट लगा हुई मरम्मत 10 एमएम का प्लेट नहीं सह सका वाहनों का लोड पटना : महात्मा गांधी सेतु के स्पैन होल का ढक्कन सोमवार की सुबह छह बजे दुबारा खिसक गया. इसके कारण ट्रैफिक का […]
गांधी सेतु : मरम्मत को लेकर सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहा यातायात
ढाई गुना मोटा प्लेट लगा हुई मरम्मत
10 एमएम का प्लेट नहीं सह सका वाहनों का लोड
पटना : महात्मा गांधी सेतु के स्पैन होल का ढक्कन सोमवार की सुबह छह बजे दुबारा खिसक गया. इसके कारण ट्रैफिक का परिचालन सोमवार दोपहर 12 बजे तक बाधित रहा. गांधी सेतु के इंजीनियरिंग सेल के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि रात में पाया संख्या आठ के सामने के स्पैन होल में जिस ढक्कननुमा इस्पात प्लेट को लगाया गया, वह केवल 10 एमएम का होने के कारण भारी वाहनों का लोड नहीं सह सका और उनके गुजरने से टेढ़ा हो गया.
फिर चक्के के झटके से स्पैन होल से निकल कर बाहर खिसक गया. टेढ़ा होने की वजह से उसे दुबारा स्पैनहोल में फिट करना संभव नहीं था. भारी वाहनों का बोझ सहने के लिए कम से कम 20 एमएम मोटे प्लेट की जरूरत थी. दुकान खुलने के बाद ही उसे बदला जा सकता था. तब तक ट्रैफिक के परिचालन को पूरी तरह बंद रखने से परेशानी बढ़ जाती. लिहाजा गांधी सेतुु पथ प्रमंडल के कर्मियों ने यातायात पुलिसकर्मियों के सहयोग से स्पैन होल के बगल से धीरे धीरे सावधानीपूर्वक ट्रैफिक पास कराया.
दोपहर 11 बजे ढाई गुना मोटा 25 एमएम का इस्पात प्लेट मंगाया गया और एक घंटे की मेहनत से उसे 730 मिमी लंबा और 650 मिमी चौड़ा प्लेट के रूप में काट कर स्पैन होल के ऊपर सेट किया गया. दोपहर 12 बजे से पुल पर ट्रैफिक का अबाधित परिचालन दोबारा शुरू हो गया.
दो पाये के बाद बना है नीचे उतरने का होल : महात्मा गांधी सेतु में हर दो पाये के बाद नीचे स्पैन में उतरने का होल बना है . इस होल के सहारे ही इंजीनयरिंग सेल के कर्मी और अधिकारी स्पैन के नीचे उतरते हैं.
विदित हो कि सेंट्रल हिज बेयरिंग और एक्सटर्नल प्री स्ट्रेसिंग स्पैन के भीतर लगे हैं. इनकी जांच के लिए समय समय पर इंजीनियरों व तकनीशियनों को स्पैन में उतरना पड़ता है. दो दिन पहले भी महात्मा गांधी सेतु के कर्मियों ने जिला प्रशासन से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुछ समय तक सेतु पर यातायात का परिचालन रोकने की पत्र लिख कर मांग की थी ताकि सभी 46 स्पैन का निरीक्षण किया जा सके.
लेकिन उससे पहले ही रविवार रात 10 बजे स्पैन होल का प्लेट अपनी जगह से खिसक गया. एक बाइक सवार की उस पर निगाह गयी, जिसने गंगा सेतु थाना को इसकी जानकारी दी और वहां से गांधी सेतु पथ प्रमंडल के पास सूचना पहुंची. रात 1 बजे तक इसको सही जगह पर फिट भी कर दिया गया. लेकिन पतली होने के कारण यह भरी वाहनों का लोड न ले सकी और सुबह दुबारा जगह से खिसक गयी.