हफ्ते भर के अंदर खाते में राशि ट्रांसफर करे बिहार बोर्ड
पटना : शिक्षा विभाग ने वित्तरहित स्कूल-कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों की अनुदान राशि उनके बचते खाते में एक हफ्ते के भीतर आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर का आदेश दिया है. विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव व सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखी है. […]
पटना : शिक्षा विभाग ने वित्तरहित स्कूल-कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों की अनुदान राशि उनके बचते खाते में एक हफ्ते के भीतर आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर का आदेश दिया है. विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव व सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि स्थापना अनुमति/ प्रस्वीकृति प्राप्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को शैक्षणिक सत्रवार उत्तीर्ण छात्र/छात्रा के संख्या के आधार पर अनुदान उपलब्ध कराया जाता है. बोर्ड राशि प्राप्त होने के बाद भी हस्तांतरण नहीं कर रहा है.