पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव के वोट बैंक को देखकर उनके भ्रष्टाचार पर आंखें मूंद रखी हैं. सुशील ने ट्वीट के जरिये राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि राहुल ने लालू एवं मुलायम के वोट बैंक को देखकर उनके भ्रष्टाचार पर आंखें मूंद रखी हैं, जो कि उन्हें महंगा पड़ेगा.
दो दिन बाद ही सही, राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा की शानदार सफलता और कांग्रेस की पराजय स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश के संसदीय उपचुनाव में सपा-बसपा को बिना मांगे समर्थन देने की घोषणा कर दी। बिहार में 4 विधान पार्षदों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस की… pic.twitter.com/rQcr4wmQnT
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 5, 2018
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में चार विधान पार्षदों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. सुशील मोदी ने कहा कि दो दिन बाद ही सही, राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा की शानदार सफलता और कांग्रेस की पराजय स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश के संसदीय उपचुनाव में सपा-बसपा को बिना मांगे समर्थन देने की घोषणा कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन वामपंथियों ने 1962 में जवाहरलाल नेहरू का साथ देने के बजाय चीनी आक्रमण का समर्थन किया था और जेएनयू समेत देश के कई विश्वविद्यालयों में पृथकतावादी ताकतों को बढ़ावा देकर राष्ट्रीयता की भावना को चोट पहुंचायी, उनकी त्रिपुरा से विदाई पर जयराम रमेश का विलाप कांग्रेस की हताशा जाहिर करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथ से कांग्रेस की हमदर्दी के चलते ही बिहार सहित छह राज्यों में नक्सली उग्रवाद बढ़ा.