Bihar Budget 2018 : काराकाट MLA ने विधायक निधि से सभी विस क्षेत्रों में CCTV लगवाने का दिया प्रस्ताव, CM ने किया समर्थन

पटना : रोहतास के काराकाट विधानसभा क्षेत्र सेराजद विधायक संजय यादव ने सदन में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा कि विधयाक निधि से सभी विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं. इससे विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले छोटे-मोटे अपराधों भी कमी आयेगी. साथ ही एक कैमरे दूसरे कैमरे की निगाह में होंगे, तो सीसीटीवी के चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 11:36 AM

पटना : रोहतास के काराकाट विधानसभा क्षेत्र सेराजद विधायक संजय यादव ने सदन में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा कि विधयाक निधि से सभी विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं. इससे विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले छोटे-मोटे अपराधों भी कमी आयेगी. साथ ही एक कैमरे दूसरे कैमरे की निगाह में होंगे, तो सीसीटीवी के चोरी होने की संभावना भी खत्म हो जायेगी. विधायक संजय यादव के इस प्रस्ताव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समर्थनकिया.

राबड़ी देवी ने बालू नीति और शराब बंदी पर सरकार को घेरा, कहा- उपचुनाव में तीनों सीटों पर होगा RJD का कब्जा

बिहार विधान परिषद में राजद नेताओं ने राबड़ी देवी के नेतृत्व में बालू बंदी और शराब बंदी कानून को वापस लेने की बात कहते हुए प्रदर्शन किया. पार्टी विधायकों के साथ प्रदर्शन कर रहीं राबड़ी देवी ने कहा कि देश में दंगा फैलाने का काम आरएसएस कर रहा है. साथ ही कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में उपचुनाव की सभी तीनों सीटों पर राजद जीत दर्ज करेगी. राबड़ी ने सुपौल में प्रेमी जोड़ों को पंचायत द्वारा थूक चटवाने के मामले पर कहा कि दोषियों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. बालू नीति को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंदी और बालू नीति तालिबानी कानून है. बिहार में पूरी तरह से रोजगार खत्म हो गया है.

दरभंगा में न्यायाधीश के आवास पर तोड़फोड़ को लेकर विधानसभा के बाहर विपक्ष का हंगामा

इससे पहले बिहार विधानमंडल के चल रहे बजट सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों ने दरभंगा में जज के आवास पर हमले और तोड़फोड़ को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. विधानसभा के पोर्टिको में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के के साथ कांग्रेसी विधायक भी प्रदर्शन में शामिल हुए. राजद और कांग्रेस सहित अन्य विधायकों ने न्यायाधीश के आवास पर तोड़फोड़ को लेकर सरकार को घेरा और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.

मालूम हो कि दरभंगा में बहेड़ी इंजीनियर हत्याकांड मामले की सुनवाई करनेवाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम रुपेश देव के अधिकारी कॉलोनी स्थित आवास में तोड़फोड़ की गयी थी. होली के अवकाश में न्यायाधीश अपने घर गये थे. छुट्टी के बाद जब वह वापस लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ पाया था और घर के भीतर सामान बिखरे पड़े थे.

Next Article

Exit mobile version