14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की राजनीति करती है कम्युनिस्ट पार्टी : मंगल पांडेय, कहा- RSS पर कुर्सी मोह में आरोप लगा रहीं ममता

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वाम मोर्चा को आड़े हाथ लेते हुए जम कर हमला बोला. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ममता बनर्जी के आरएसएस पर दंगा भड़काने के आरोप पर कहा कि […]

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वाम मोर्चा को आड़े हाथ लेते हुए जम कर हमला बोला. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ममता बनर्जी के आरएसएस पर दंगा भड़काने के आरोप पर कहा कि वह कुर्सी के मोह में ऐसा बयान दे रही हैं. वह जब आरएसएस-भाजपा सरकार के साथ थीं, तब उन्होंने ऐसा बयान नहीं दिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आरएसएस-भाजपा देश की सेवा के लिए राजनीति करती है. ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ राजनीति करती है. कम्युनिस्ट पार्टी अपनी नीतियों के कारण ही देश में सिमटती जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी का केरल में भी वही हाल होगा, जो त्रिपुरा में हुआ. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरएसएस पर दंगा भड़काने के आरोप पर कहा कि वह परिस्थितयों में ऐसा बयान दे रही हैं. यह वही ममता बनर्जी हैं, जो कभी भाजपा के साथ होती थीं. अटल बिहारी की सरकार के साथ थीं. क्या वह भाजपा-आरएसएस को वह नहीं जानती थीं. आज वह ऐसा बयान मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कुर्सी के मोह में दे रही हैं.

वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कम्युनिस्ट पार्टी का इतिहास रहा है कि वह अपराध की राजनीति करती है. कम्युनिस्ट पार्टी के लोग ही मारपीट, हत्या और अपराध की राजनीति करते हैं. त्रिपुरा की जनता के भरोसे पर हम खरा उतरेंगे. आनेवाले दिनों में वहां विकास का परचम लहरायेगा.

सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल को प्रेम विवाह करने पर उठक-बैठक कराने और थूक चटवाने पर उन्होंने कहा कि वयस्क लड़के-लड़कियों को रजामंदी से शादी कराने में समाज के लोगों को आगे आना चाहिए. प्रेम विवाह करनेवालों के लिए बाधक नहीं बनना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें