नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आगे ”शत्रु” नतमस्तक, किया सैल्यूट
पटना : पूर्वोत्तर भारत में भाजपा की सफलता को लेकर बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पूर्वोत्तर में भाजपा की सफलता के लिए पार्टी के रणनीतिकार अमित शाह को उनके बेहतर प्रबंधन के […]
पटना : पूर्वोत्तर भारत में भाजपा की सफलता को लेकर बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पूर्वोत्तर में भाजपा की सफलता के लिए पार्टी के रणनीतिकार अमित शाह को उनके बेहतर प्रबंधन के लिए बधाई. वहीं, प्रधानमंत्री पर लगातार हमला बोलनेवाले शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री के ईमानदारी, अथक अभियान और प्रयास ने पूर्वोत्तर में इस तरह के नतीजे लाये हैं, जो निश्चित रूप से देशहित में है. साथ ही उन्होंने किरण रिजीजू और संगमा को भी बधाई दी है. अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री को सैल्यूट भी किया है.
Congrats to the master management of Mr. Amit Shah, the strategist, for the success in North East. Results are for all to see. Let's not forget that the sincere, untiring campaign & effort of our hon'ble PM has brought this result which definitely seems to be in national interest
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 6, 2018
…Congrats also to Mr. Rijiju & Mr. Sangma. Kudos to the deserving ones…Salute to the Honble PM for once again bringing best result…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 6, 2018
नोटबंदी और पीएनबी घोटाले को लेकर शत्रुघ्न ने किया था मोदी सरकार पर हमला
इससे पहले, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर नोटबंदी और पीएनबी घोटाले को लेकर प्रहार करते हुए कटाक्ष किया है कि जिस दर से बड़े कारोबार बंद और बड़े कारोबारी घोटाला कर देश से फरार हो रहे हैं, उससे लगता है देश में ईमानदार पकौड़ा बेचनेवाले ही रह जायेंगे. पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने ट्वीट के जरिये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने काले धन पर रोक के लिए केंद्र सरकार के 2016 में लागू किये गये नोटबंदी के फैसले पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि हर गरीब और मध्यम वर्ग भारतीय बैंक जाकर और लंबी कतार में खड़े होकर राशि जमा करे तथा अपनी अपनी ‘जन्म कुंडली’ का ब्योरा दे. शत्रुघ्न ने केंद्र सरकार पर पीएनबी धोखाधड़ी मामले को लेकर आरोप लगाया है कि समय पर कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण नीरव मोदी देश से बाहर फरार हो गया. शत्रुघ्न ने कटाक्ष करते हुए सुझाव दिया कि कभी भी छोटे ऋण न लें, हमेशा हजारों करोड़ रुपये के बड़े ऋण लें. शक्तिशाली लोग आपके बचाव के लिए लाइन लगाये रहेंगे.
The government made sure that every poor and middle class Indian stood in long queues, went to the bank, deposited money & gave details of their Janam Kundli.
They also made sure that this poor Indian's money was safely transported ABROAD without any Kundli!
Magical!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 5, 2018
The rate at which big businesses are shutting or fleeing, only the honest pakoda sellers will be left behind…
Advice : Never take small loans. Always take thousands of crores. That way, a lot of powerful backsides will be on the line, who'll work to protect you.— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 5, 2018