तेजस्वी ने सुशील मोदी पर कसा तंज, कहा- मेरे खिलाफ चार्जशीट के लिए घूम रहे हैं दिल्ली
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करबिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं भाजपा पर तंज कसा है. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा है, जीतन राम मांझी जी केएनडीए छोड़कर राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फानन में दिल्ली के लिए निकल गये. जहां […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करबिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं भाजपा पर तंज कसा है. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा है, जीतन राम मांझी जी केएनडीए छोड़कर राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फानन में दिल्ली के लिए निकल गये. जहां उन्होंने पीएममोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकातकर पूरा फीडबैक देते हुए बताया हाेगा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. राजद गठबंधन जीतेगा, हम हारेंगे. अब तेजस्वी को लपेटना होगा,एफआइआ के 8 महीने बाद भीसीबीआइ ने चार्जशीट नहीं किया है.
माँझी जी के NDA छोड़ राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फ़ानन में दिल्ली भागे। PM और अमित शाह से मिल पुरा फ़ीडबैक दिया होगा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। राजद गठबंधन जीतेगा, हम हारेंगे।
अब तेजस्वी को लपेटना होगा, FIR के 8 महीने बाद भी CBI ने चार्जशीट नही की है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 6, 2018
गौर हो कि तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआइ ने पिछले साल जून में रेलवे के होटल के बदले जमीन के मामले में साजिश करने के आरोप में मामला दर्जकिया था. इसके बाद उनके साथ और राजद अध्यक्ष लालू यादव के साथ जांच एजेंसीने अलग-अलग पूछताछ की थी.