पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव उपचुनावों में जोर शोर से प्रचार में लगे हैं. उन्होंने कहा कि लोग बता रहे हैं कि यह उपचुनाव उनका लिटमस टेस्ट साबित होनेवाला है. सच तो यह है कि उपचुनाव उनका लिटमस टेस्ट नहीं हो सकता. लिटमस टेस्ट का काम तो उनके पिता लालू प्रसाद ने उनके लिए दिया है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विरोधी दल के नेता को चुनाव प्रचार में यह भी बताना चाहिए कि उनके पास अकूत संपत्ति कैसे आयी. उनके पिता किस आरोप में सजायाफ्ता हैं.
अपने भाषण में अनायास ही सीआईडी, ईडी और आईटी की बातें निकल रही होंगी. इन तमाम बातों को जनता के बीच रखी जानी चाहिए. जनता की अदालत में तेजस्वी प्रसाद को सच बोलना चाहिए. पर उनसे कितनी सच बोलने की उम्मीद की जा सकती. उनके नये आका अब राहुल गांधी बने हैं. उनका हश्र नॉर्थ ईस्ट के विधानसभा चुनाव में देखने को मिल गया है. दो राज्यों में तो इनके आका की पार्टी का खाता भी नहीं खुला. जदयू ने एक सीट पर जीत हासिल की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देशव्यापी असर है. जैसा नार्थ ईस्ट में हुआ कुछ ऐसा ही बिहार के उपचुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव का भी होने वाला है. राजनीतिक घराने में जन्म लेने से कोई राजनीतिज्ञ नहीं हो जाता है. इसके लिए उम्र का तजुर्बा और बुद्धि-विवेक कहां से आयेगा.