बिहार : …जब राबड़ी देवी ने कहा, आरएसएस देश भर में दंगा करवाता है

पटना : पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आरएसएस देश भर में दंगा करवाता है. वे मंगलवार को बिहार विधान परिषद के बाहर राजद नेताओं के साथ सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य सरकार ने बालू पर तालिबानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 8:10 AM
पटना : पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आरएसएस देश भर में दंगा करवाता है. वे मंगलवार को बिहार विधान परिषद के बाहर राजद नेताओं के साथ सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं.
इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य सरकार ने बालू पर तालिबानी कानून बनाया है. इस कारण मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा और वे परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने को मजदूरों का हिमायती बताते हैं लेकिन बालू मामले में ऐसा नहीं दिख रहा है. वहीं, राबड़ी ने जहानाबाद, भभुआ और अररिया का उपचुनाव जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि तीनों जगह उनके पार्टी के उम्मीदवारों की स्थिति अच्छी है. सभी जगह तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और जीत होगी.
जीत के उन्माद में मारपीट पर उतारू भाजपा : राजद
पटना : राजद राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भाई अरुण कुमार, सत्येंद्र पासवान, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव सुरेश निषाद व प्रदेश सचिव उपेंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि त्रिपुरा में जीत पर भाजपा आपा खो रही है.
जीत के उन्माद में भाजपा-आरएसएस द्वारा निर्दोष के साथ मारपीट की जा रही है. कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ करना, लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर से ढाह देना व कम्युनिस्ट समर्थकों के घरों में आग लगायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version